scriptएमपी में भीषण हादसा, पति-पत्नी और बेटी की मौत,3 घायल | mp news Horrific road accident 3 death on way to bageshwar dham | Patrika News
छतरपुर

एमपी में भीषण हादसा, पति-पत्नी और बेटी की मौत,3 घायल

mp news: बागेश्वर धाम में होली मिलन समारोह में जा रहा था परिवार, झपकी आने के कारण डिवाइडर से टकराकर पलटी कार…।

छतरपुरMar 14, 2025 / 01:29 pm

Shailendra Sharma

chhatarpur news
mp news: मध्यप्रदेश के छतरपुर में होली के दिन सुबह हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे का शिकार हुआ परिवार ग्वालियर का रहने वाला था जो कि छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में होली मिलन समारोह में शामिल होने के लिए आ रहा था। घटना सुबह करीब 5 बजे की है जब गाड़ी चला रहे चालक को झपकी आ गई और हादसा हो गया।
chhatarpur

भीषण हादसा छतरपुर जिले के बसारी के पास झांसी-खजुराहो नेशनल हाइवे पर सुबह करीब 5 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक ग्वालियर का सोलंकी परिवार कार से बागेश्वर धाम में होली मिलन समारोह में शामिल होने के लिए आ रहा था। तभी गाड़ी चला रहे चालक को झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार चला रहे अमरीश सोलंकी उम्र 46 साल उनकी पत्नी गीता सोलंकी उम्र 38 साल और उनकी बेटी देवांशी सोलंकी उम्र 16 साल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

एमपी में कथावाचक को इस बात की चुकानी पड़ी कीमत, नहर में मिली कार से खुला राज…



परिवार के तीन सदस्य विकास सोलंकी उम्र 30 साल, नेहा सोलंकी उम्र 10 साल और पारी सोलंकी उम्र 12 साल घायल हुए हैं। जिन्हें गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। सभी लोग थाना माधवगंज जिला ग्वालियर के रहने वाले हैं। बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिया ने बताया हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया था। अब मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Chhatarpur / एमपी में भीषण हादसा, पति-पत्नी और बेटी की मौत,3 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो