
एमपी में कथावाचक को इस बात की चुकानी पड़ी कीमत, नहर में मिली कार से खुला राज…
परिवार के तीन सदस्य विकास सोलंकी उम्र 30 साल, नेहा सोलंकी उम्र 10 साल और पारी सोलंकी उम्र 12 साल घायल हुए हैं। जिन्हें गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। सभी लोग थाना माधवगंज जिला ग्वालियर के रहने वाले हैं। बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिया ने बताया हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया था। अब मामले की जांच की जा रही है।