ब्लैकमेलिंग के मिले सबूत
टीआई की प्रेमिका आशी राजा और उसके साथी सोनू सिंह से पूछताछ में ब्लैकमेलिंग का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. अब पुलिस टीआई को ब्लैकमेल करने वाले आरोपियों से जुड़े सभी तकनीकी साक्ष्य जुटा लिए है। बताया जा रहा है कि टीआई की प्रेमिका और उसके साथी सोनू सहित अन्य लोगों टीआई अरविंद कुजूर को काफी वक्त से ब्लैकमेल कर रहे थे। ब्लैकमेलिंग के पैसों से उन्होंने काफी प्रॉपर्टी बना ली थी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने ब्लैकमेलिंग के पैसों से महंगी गाड़ी, गहने, मकान, प्लॉट खरीदे थे। पुलिस अब आरोपियों से कैश को जब्त करने में जुटी हुई है।
प्रेमिका के साथ कई लोग थे शामिल
टीआई अरविंद कुजूर केस को लेकर पुलिस की तहकीकात में पुलिस घटना के हर पहलू के साक्ष्य जुटाने में जुटी हुई है, लेकिन पुलिस की अभी तक जांच में आये तथ्यों से यह तो साफ है कि लाखों करोड़ों की कमाई को टीआई ने यारबाजी में उड़ाया है। इस जाल में अकेली उसकी प्रेमिका ही नहीं बल्कि अन्य दूसरे लोग भी शामिल थे। मुख्य आरोपियों के अलावा शामिल अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है।
6 मार्च को टीआई ने मारी थी खुद को गोली
6 मार्च को पेप्टेक टाउन इलाके में अपने घर पर टीआई अरविंद कुजूर ने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी थी। बताया जा रहा है कि टीआई ने एक गोली दीवार पर चलाई थी. फिर दूसरी गोली उन्होंने खुद को मारी। केयरटेकर के मुताबिक वारदात के पहले टीआई काफी गुस्से में थे, इतना ही नहीं वो फोन पर किसी से बातें भी कर रहे थे। पुलिस की जांच में सामने आया है कि टीआई कुजूर का आशी राजा नाम की युवती के अफेयर चल रहा था। वो आशी से शादी भी करना चाहते थे. इतना ही नहीं उन्होंने आशी को एक रेंट पर रूम भी दिलाया था।
इनका कहना है
विवेचना में तथ्य सामने आया है। आरोपी टीआई को बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे। उनके गहने, महंगी गाडिय़ां वसूले गए। दोनों आरोपियों आशी परमार व सोनू के खिलाफ बीएनएस की धारा 108, 308, एससीएसटी एक्ट का केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
विदिता डागर, एएसपी