पंडित धीरेंद्र शास्त्री को कैसी पत्नी चाहिए?
धीरेंद्र शास्त्री ने यह स्पष्ट किया कि उन्होंने अपनी होनी वाली जीवनसाथ के लिए ज्यादा मंथन नहीं किया है। साथ ही उनकी प्राथमिकता एक समझदार साथी रहेगी। जो कि परिवार में अच्छे से तालमेल बैठा सके। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि शादी करनी है। यह तो पक्का है। हम जिस रास्ते पर है, इसमें कांटे बहुत हैं। साधु बनना कठिन है। जैसे पेड़ खजूर, चढ़े तो चाखे, प्रेम रस गिरे तो चकनाचूर।
मोनालिसा के साथ फिल्म साइन करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा रेप केस में गिरफ्तार
हमें 150 करोड़ लोगों की चिंता
बागेश्वर बाबा ने आगे बताया कि उन्हें अपनी चिंता नहीं है। उन्हें 150 करोड़ लोगों को चिंता हैं। जो कि घर बैठकर हम पर भरोसा करते हैं। हम उनके भरोसे की टेंशन में हैं कि वह न टूटे। भले वह संन्यास लेकर शादी करें।