स्पाइसजेट एक साल पहले ही बंद हो गई
इससे पहले स्पाइसजेट एयरलाइंस की 78-सीटर फ्लाइट सप्ताह में पांच दिन दिल्ली से खजुराहो के लिए संचालित होती थी, जिसे पिछले वर्ष बंद कर दिया गया था। अब इंडिगो एयरलाइंस की 186-सीटर एयरबस प्रतिदिन दिल्ली से खजुराहो के लिए उड़ान भरती थी, जो बनारस को भी जोड़ती थी। यह फ्लाइट सुबह 10:30 बजे खजुराहो पहुंचती थी, 45 मिनट रुककर 11:15 बजे बनारस के लिए रवाना होती थी। वापसी में यह दोपहर 2 बजे बनारस से खजुराहो पहुंचती थी और 2:45 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करती थी। खजुराहो हवाई अड्डे के निदेशक संतोष सिंह से इस विषय पर प्रतिक्रिया लेने के लिए संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।
ऑफ सीजन का असर
विमानन कंपनी अक्सर अक्टूर से मार्च तक चलने वाले पर्यटन सीजन में फ्लाइट का संचालन करती है। गर्मियों में खजुराहो के टूरिज्म का ऑफ सीजन माना जाता है। ऐसे में पर्यटकों की संख्या में कमी आने के चलते विमानन कंपनी हर साल गर्मियों में विमान सेवा पर रोक लगा देती है। हालांकि फ्लाइट के बंद होने से स्थानीय व्यापारी, होटल व्यवसायी और पर्यटन से जुड़े अन्य लोग इस निर्णय से काफी चिंतित हैं। सरकार और एयरलाइंस से इस सेवा को पुन: शुरू करने की अपील की जा रही है ताकि पर्यटन उद्योग को बचाए रखा जा सके।