पक्षकार और वकील बोले दूर से लाना पड़ता है पानी
छतरपुर के जवाहर रोड पर स्थित तहसील कार्यालय और एसडीएम कार्यालय कैम्पस में प्रतिदिन हजारों पक्षकार अपने सरकारी कामों के लिए पहुंचते हैं। यहां लगभग 100 से ज्यादा वकील भी बैठते हैं। इतनी बड़ी आबादी के लिए सार्वजनिक पेयजल सप्लाई का कोई इंतजाम नहीं है। कैम्पस में एक हैण्डपंप लगा है जो कि लाल पानी छोड़ रहा है। यहां काम करने वाले वकील उपकरण पटेल ने बताया कि पक्षकारों और वकीलों को दिन भर पानी की बोतल खरीदनी पड़ती है या दूर से पानी लाना पड़ता है। नगर पालिका कोई ध्यान नहीं दे रही है।
बस स्टैंड पर ठप हुए सारे इंतजाम
शहर का श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतरराज्जीय बस स्टैंड जहां प्रतिदिन 300 से ज्यादा बसों का आवागमन होता है, यहां भी नि:शुल्क पेयजल का कोई इंतजाम नहीं है। नगर पालिका द्वारा लगाई गई टंकी खाली और टूटी पड़ी है। पांच रूपए में साफ पानी देने वाला वॉटर एटीएम भी वर्षों से बंद पड़ा है। मुसाफिरों और बस स्टेण्ड पर काम करने वाले लोगों को खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है।