scriptदर्दनाक… ईंट भट्टे की मिट्टी में दफन मिला मासूम, 20 दिन से था गायब | 9 year old child child found buried in brick kiln in chhindwara mp news | Patrika News
छिंदवाड़ा

दर्दनाक… ईंट भट्टे की मिट्टी में दफन मिला मासूम, 20 दिन से था गायब

mp news: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बीस दिन से लापता नौ साल का मासूम ईंट भट्टे की मिट्टी में दबा मिला। इस मामले पर संचालक की लापरवाही सामने आ रही है, जांच जारी।

छिंदवाड़ाMay 02, 2025 / 08:43 am

Akash Dewani

9 year old child child found buried in brick kiln in chhindwara mp news
child found buried in brick kiln: छिंदवाड़ा के देहात थाना के ग्राम बारंगा स्थित ईंट भट्टे में उस समय सनसनी फैल गई, जर्ब इंट बनाने के लिए डंप की गई मिट्टी में गुरुवार को बीस दिन से लापता मासूम का शव देखा गया। 10 अप्रैल से लापता था। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने अपहरण का मामला कायम किया था।
ईंट भट्टे में काम करने वाले बलराम विश्वकर्मा और उनकी पत्नी वहीं रहते हैं। उनका बेटा अंश उसी दौरान खेलते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली से पलटी गई मिट्टी में दब गया। मिट्टी के ऊपर लगातार नए मटेरियल की परतें चढ़ती रहीं, जिससे किसी को भनक तक नहीं लगी।

ऐसे मिला था शव

बुधवार रात ट्रैक्टर में लगे फावड़े से मिट्टी खींची गई। गुरुवार को उसमें बालक का सिर और हाथ फंसकर बाहर आया। फिलहाल बालक के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज के तीन डॉक्टरों की टीम द्वारा कराया गया है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह तय हो पाएगा कि मौत मिट्टी में दबने से हुई या फिर कोई अन्य कारण जिमेदार था।
यह भी पढ़े – 7 मौतों का जिम्मेदार… एमपी का फर्जी डॉक्टर छग पुलिस के हवाले

भट्टा संचालक की लापरवाही ने ली जान

देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि मामले में प्रथम दृष्टया ईंट भट्टा संचालक की लापरवाही सामने आई है। रात के अंधेरे में अवैध रूप से मिट्टी डंप की जा रही थी और किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। यही कारण है कि बालक के दबे होने का किसी को अंदाजा नहीं लगा। पुलिस अब भट्टा संचालक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करेगी।

Hindi News / Chhindwara / दर्दनाक… ईंट भट्टे की मिट्टी में दफन मिला मासूम, 20 दिन से था गायब

ट्रेंडिंग वीडियो