‘भूत’ ने बनाया चोरी का गिरोह, पुलिस की भी उड़ी नींद
छिंदवाड़ा सहित आसपास के जिलों में पिछले कुछ महीनों से चोरी की वारदातें सिरदर्द बन चुकी थीं। दिन में ही सूने घरों को निशाना बनाने वाला यह गैंग इतना शातिर था कि पुलिस के लिए भी चुनौती बन गया। लेकिन कोतवाली पुलिस ने पूरी प्लानिंग के साथ इस गिरोह की परतें उधेड़ीं। गिरोह का सरगना था अंकित डहेरिया, जिसे इलाके में ‘भूत’ के नाम से जाना जाता है। यह भी पढ़े –
एमपी में बसपा नेता की घर में घुसकर सनसनीखेज हत्या, शहर में तनाव गोवा में कर रहे थे अय्याशी
पुलिस ने छानबीन की तो सुराग मिले गोवा तक के। कोतवाली पुलिस ने ‘भूत’ अंकित डहेरिया, आदित्य ठाकुर और आकाश कहार को गोवा के बीच पर रंगीन पार्टियां करते हुए धरदबोचा। ये सभी महंगे शौक और लाइफस्टाइल के लिए चोरी करते थे। चोरी के बाद मुंबई और गोवा जैसे शहरों में उड़ाते थे रुपयों की बरसात।
कई जिलों में फैलाया आतंक, 48 लाख की रिकवरी
पुलिस की जांच में सामने आया कि इस ‘भूत गैंग’ ने छिंदवाड़ा शहर के साथ हर्रई, अमरवाड़ा, चौरई, उमरेठ, सिवनी के कान्हीवाड़ा और केवलारी में भी वारदातें कीं। गैंग से कुल 490 ग्राम सोना और 3 किलो चांदी जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 48 लाख 50 हजार रुपए है।
गैंग में कौन-कौन?
इस गैंग में शामिल थे अंकित उर्फ भूत डहेरिया (गिरोह का सरगना), आदित्य ठाकुर, आकाश कहार, शुभम उर्फ आर्यमन डहेरिया, ताहिर खान और न्यूटन अजय सोनी। शुभम और ताहिर रैकी कर चोरी का प्लान बनाते थे, वहीं आकाश चोरी का माल खरीदकर आगे बेचता था।