scriptमां ने अपनी बेटियों पर किया हमला, तीन वर्षीय मासूम की मौत | Family feud: Mother attacks her daughters, 3-year-old dies, 10-year-old injured | Patrika News
छिंदवाड़ा

मां ने अपनी बेटियों पर किया हमला, तीन वर्षीय मासूम की मौत

घटना के बाद महिला ने भी पिया फिनाइल, जिला अस्पताल में चल रहा उपचार, शहर के लालबाग क्षेत्र का मामला

छिंदवाड़ाMar 06, 2025 / 11:52 am

Jitendra Singh Rajput

jila asptaal

jila asptaal

छिंदवाड़ा। कोतवाली थाना अंतर्गत लालबाग क्षेत्र में उस समय अफ्रा तफ्री मच गई जब एक घर से महिला व उसकी 10 वर्षीय बच्ची को अचानक ऑटो से जिला अस्पताल ले जाया गया तथा तीन वर्षीय मासूम को उसका पिता डॉक्टर के यहां जाने के लिए निकला था। जब तक कोई इस घटना को समझ पाता तक तक मासूम की मौत हो चुकी थी। पारिवारिक कलह के चलते लालबाग निवासी निशा (32) पति सुमित साहू ने घर पर पहले अपने छोटी बेटी नम्रता साहू (03) की गला दबाकर हत्या की तथा बड़ी बेटी अमृता का गला दबाने का प्रयास किया, फिर सिर पर तवा से हमला कर दिया। दोनों पर हमले के बाद निशा ने भी फिनाइल का सेवन कर दिया।
घटना बुधवार शाम पांच बजे की बताई जा रही है जब महिला अपनी दोनों बेटियों के साथ घर पर थी तथा पति सुमित साहू ट्रांसपोर्ट में नौकरी करने गया हुआ था। जब वह 5.30 बजे आया तो दरवाजा अंदर से बंद था, तब तक उसे इस मामले के बारे में जानकारी नहीं थी। दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला तो उसके खिडक़ी से झांक कर देखा तो बड़ी बेटी लहूलुहान अवस्था में पड़ी थी तथा मां के मारपीट करने की बात बताई। सुमित साहू ने दरवाजा तोड़ा तथा अपने साले को सूचना दी जिसके बाद निशा तथा अमृता को ऑटो से तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। सुमित अपनी छोटी बेटी को लेकर तत्काल शहर के प्राइवेट अस्पताल पहुंचा था जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद वह उसे वापस घर लेकर आ गया तथा पूरे घटनाक्रम की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई।

रोजाना होता था घर में विवाद, गुस्सा बच्चों पर निकाला


बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच रोजाना विवाद होता था जिसके कारण महिला ने इस पारिवारिक कलह के चलते यह कदम उठाया है। पुलिस जांच में भी अब तक यही निकलकर आया है कि महिला ने विवाद के चलते गुस्से में अपनी दोनों बेटियों पर हमला किया है। वहीं इस घटना की जानकारी लगते ही घटना स्थल के सामने लोगों का हुजूम लग गया तथा क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है.



इनका कहना है।

पति-पत्नी के बीच विवाद होता था जिसके चलते महिला ने अपने बेटियों पर गुस्से में हमला किया तथा खुद भी फिनाइल पी लिया। तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई है जबकि दूसरी बालिका तथा हमला करने वाली मां का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है



उमेश गोल्हानी, टीआई, कोतवाली, छिंदवाड़ा।

Hindi News / Chhindwara / मां ने अपनी बेटियों पर किया हमला, तीन वर्षीय मासूम की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो