अचानक उतरे गेहूं के 400 रुपए प्रति क्विंटल से ज्यादा दाम
कृषि उपज मंडियों में रबी की मुख्य फसल गेहूं की आवक होने लगी है। मार्च की शुरुआत से ही आवक में लगातार दृद्धि हुई है। कृषि उपज मंडी कुसमेली में पिछले तीन दिनों में 29 हजार क्विंटल गेहूं की आवक दर्ज की गई है।
सोमवार की तुलना में मंगलवार को गेहूं के दामों में 300 रुपए प्रति क्विंटल की मंदी आई। सोमवार को गेहूं की न्यूनतम दर 2450 रुपए प्रतिक्विंटल से लेकर 3365 रुपए प्रति क्विंटल तक रहे। मंगलवार को दाम घटकर 2440 रुपए से लेकर 3060 रुपए प्रति क्विंटल तक आ गए। बुधवार को दाम और कम हुए। मंडी में न्यूनतम दाम 2411 रुपए प्रति क्विंटल रहे और अधिकतम दाम 2901 रुपए प्रतिक्विंटल तक आ गए।
आटा के दामों में मामूली गिरावट
गेहूं की स्टॉक लिमिट एवं नई आवक का असर अभी आटे पर कम ही पड़ा है। थोक फुटकर किराना व्यापारी शिवकुमार नोटानी का कहना है कि आटे के दामों में अभी मामूली असर पड़ा है। फिर भी जिस चक्की आटे के 50 किलो का दाम 1780 रुपए था, वह 1720 रुपए आ चुका है। वहीं मैदा के दामों पर भी असर पड़ा है। 50 किलो मैदा की बोरी के दाम एक माह में 1880 रुपए गिरकर 1810 रुपए तक आ चुके हैं।
तुअर-90-130
चना -70-80
मूंग – 90-115
उड़द- 100-120
मसूर- 90-95