कमलनाथ को भाजपा सांसद ने दी चेतावनी, बोले- ‘पुलिस ने धुलाई चालू कर दी तब कैसा रहेगा…’
MP News: मध्यप्रदेश की सियासत में इन दिनों छिंदवाड़ा खूब सुर्खियों में हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीते दिनों बयान दिया था। जिस पर सांसद बंटी साहू ने पलटवार किया है।
MP News: मध्यप्रदेश की सियासत में इन दिनों जमकर खींचतान देखने को मिल रही है। बीते दिन पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के हर्रई में टीआई को चेतावनी देते हुए कहा था कि टीआई कहां है, कान खोलकर सुन लें कितन दिन आपकी वर्दी रहेगी। हम भी देखेंगे। हमारा भी समय आएगा।
कमलनाथ के इस बयान पर पलटवार करते हुए छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू ने कहा था कि उनको सोचना चाहिए जब छिंदवाड़ा की जनता ने उनकी धुलाई कर दी, अगर पुलिस ने उनकी धुलाई करना चालू कर दी तब कैसा रहेगा? इस बयान के बाद कांग्रेस ने माफी मांगने की मांग की है।
आगे उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय से छिंदवाड़ा में मफियाराज था, गुंडा राज था। तो छिंदवाड़ा की जनता ने उनकी धुलाई कर दी। उनके घंमड को छिंदवाड़ा की जनता ने चूर-चूर कर दिया। एक समय था। जब वर्दी इनकी चौखट में बंधी रहती थी, लेकिन आज देश में मोदी जी का शासन है। मध्यप्रदेश में डॉ मोहन यादव जी का शासन है और इस शासन में कोई पीड़ित हो उसको वर्दी। ईमानदारी के साथ जा रही है। आज भी कमलनाथ जी चाहते हैं वर्दी उनके चौखट में आकर झुके और जिस तरह से गुंडा राज और मफियाराज वह चलाते हैं, वैसा वर्दी करे। तो मैं कमलनाथ जी से कहना चाहता हूं कि छिंदवाड़ा की जनता ने आपकी धुलाई कर दी है। जिस दिन वर्दी आपकी धुलाई करने लग जाएगी। उस दिन आपका वह समय कैसा रहेगा।
क्या बोले थे कमलनाथ?
कमलनाथ ने कहा कि मैं तो पुलिसवालों को कहता हूं कि अपनी वर्दी की इज्जत करिए। सबसे पहले आप अपनी वर्दी की इज्जत करिए और जो मैंने टीआई की बात सुनी। ये टीआई हैं कहां। ये सब कान खोलकर सुन लें…कि कितने दिन आपकी वर्दी रहेगी। हम भी देखेंगे आगे का समय भी आएगा। और अपनी वर्दी आप सुरक्षित रखिए ये मैं टीआई को कहता हूं।
बीजेपी का बिल्ला जेब में रखकर चलने वाले…
आगे पूर्व सीएम ने कहा कि जो बीजेपी का बिल्ला अपनी जेब में रखकर चलते हैं। कुछ होते हैं तो बीजेपी बिल्ला ऊपर लगा लेते हैं। ये टीआई ने तो बीजेपी का बिल्ला ऊपर लगा लिया है। पुलिस प्रशासन जनता की सेवा के लिए है। जनता को सुरक्षित रखने के लिए है। पर अगर ये किसी पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम करते है। ये कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज हमारे सामने बहुत बड़ी चुनौतियां हैं। आज आपको सही भाव मिले।