scriptएमपी कांग्रेस में बढ़ी हलचल, एकाएक दिल्ली पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, 9 मार्च को अहम बैठक | MP Congress Legislature Party meeting on March 9 | Patrika News
भोपाल

एमपी कांग्रेस में बढ़ी हलचल, एकाएक दिल्ली पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, 9 मार्च को अहम बैठक

MP Congress प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी एकाएक दिल्ली पहुंचे और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की

भोपालMar 04, 2025 / 10:49 pm

deepak deewan

MP Congress Legislature Party meeting on March 9

MP Congress Legislature Party meeting on March 9

मध्यप्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) में हलचल बढ़ी है। प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी एकाएक दिल्ली पहुंचे और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने मध्यप्रदेश के प्रभारी हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) के साथ ही वरिष्ठ नेता कमलनाथ से भी मुलाकात की। जीतू पटवारी ने अपने एक्स हेंडल पर दोनों नेताओं से मुलाकात की तस्वीरें भी साझा कीं। शाम होते होते खबर आई कि प्रदेश में 9 मार्च को कांग्रेस की बैठक बुलाई गई है। कांग्रेस विधायक दल की इस बैठक में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी भी शामिल होंगे जिसमें बजट सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक (Legislative Party Meeting) बुलाई है। यह बैठक 9 मार्च की शाम को होगी। बैठक में प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र (MP Assembly Budget Session) को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी भी शामिल होंगे। मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक दल की यह बैठक भोपाल के अशोका होटल में होगी।
बता दें कि प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होगा। राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण से सत्र प्रारंभ होगा। 11 मार्च को प्रदेश का आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया जाएगा। 12 मार्च को राज्य का बजट पेश होगा। वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे जोकि करीब 4 लाख करोड़ से ज्यादा का होगा। मध्यप्रदेश विधानसभा का यह बजट सत्र 24 मार्च तक चलेगा।

Hindi News / Bhopal / एमपी कांग्रेस में बढ़ी हलचल, एकाएक दिल्ली पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, 9 मार्च को अहम बैठक

ट्रेंडिंग वीडियो