विपक्ष पर बोला जोरदार हमला
विरोधियों पर हमला बोलते हुए सीएम सोरेन ने कहा कि जब विपक्ष पार्टी सता में थी इन्होंने राज्य को दलदल में धकेल दिया था। बीते पांच साल में हमारी सरकार राज्य को उसी दलदल से बाहर निकालने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि अब आने वाले दिनों में हमारी सरकार झारखंड को देश के सबसे अगले राज्यों की कतार में लाकर खड़ा करने जा रही है।
‘हमारी सरकार जो कहती है, वह कर दिखाती है’
झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार की कोशिशें का असर देखने को मिलने लगा है। बेहतर अर्थव्यवस्था की वजह से नीति आयोग ने झारखंड को चार सर्वश्रेष्ठ राज्यों में स्थान दिया है। सीएम सोरेन ने राज्य में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को गरीबी से उबारने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार जो कहती है, वह कर दिखाती है। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को एक हजार से बढ़ाकर 2,500 रुपये हर माह देने के वादे को हमने सरकार ने पूरा किया है। महंगाई को लेकर भी मोदी सरकार को घेरा
देश की अर्थव्यवस्था पर चिंता जताते हुए सोरेन ने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ती ही जा रही है। केंद्र सरकार इसको रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है। नमक, दूध, दही, चाय, चीनी, कपड़ा, कागज, जूता- तमाम चीजों पर टैक्स लाद दिया गया है। उन्होंने कहा कि इतनी महंगाई पहले कभी नहीं देखी गई।