script10 हजार की रिश्वत लेते आजीविका मिशन अधिकारी रंगे हाथों धराया, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई | mp news Livelihood Mission Officer caught red handed while taking bribe of 10 thousand, big action by Lokayukta | Patrika News
छिंदवाड़ा

10 हजार की रिश्वत लेते आजीविका मिशन अधिकारी रंगे हाथों धराया, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

MP News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आजीविका मिशन का ब्लॉक मैनेजर 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।

छिंदवाड़ाMay 09, 2025 / 04:23 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई रिश्वतखोर रंगे हाथों पकड़ा जा रहा है। ऐसा ही मामला छिंदवाड़ा जिले से सामने आया है। जहां आजीविका मिशन के ब्लॉक मैनेजर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।
दरअसल, पूरा मामला मोहखेड़ विकासखंड का है। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लॉक मैनेजर राजीव चौधरी ने लोन की स्वीकृति दिलाने की एवज में महिला समिति समूह ने 10 हजार रुपए की मांग की थी। जिस पर राधे-राधे स्व सहायता समूह की अध्यक्ष सोनिया बोहत ने लोकायुक्त में शिकायत कर दी।
मामला सही पाए जाने पर जबलपुर लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए राजीव चौधरी को सोनिया बोहत के घर से 10000 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आजीविका अधिकारी को पूछताछ के लिए उमरानाला रेस्ट हाउस लाया गया है। यहां पर आगे की पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Chhindwara / 10 हजार की रिश्वत लेते आजीविका मिशन अधिकारी रंगे हाथों धराया, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो