scriptअप्रेल बीत गया पर नहीं आई स्ट्रीट वेंडर योजना की राशि, कार्यालय के चक्कर लगा रहे लोग | Patrika News
छिंदवाड़ा

अप्रेल बीत गया पर नहीं आई स्ट्रीट वेंडर योजना की राशि, कार्यालय के चक्कर लगा रहे लोग

आठ माह से बंद पड़ा पीएम स्ट्रीट वेंडर का पोर्टल, नहीं हो रहा किसी प्रकार का कामकाज

छिंदवाड़ाMay 07, 2025 / 11:54 am

prabha shankar

Nagar nigam

Nagar nigam

वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला महीना अप्रेल बीत गया। फिर भी प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्ट्रीट वेंडर योजना की राशि अब तक नगर निगम नहीं पहुंची है। पोर्टल पिछले आठ माह से बंद पड़ा है। इससे जरूरतमंद छोटे व्यवसायी ऋण राशि लेने के आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। 10 हजार, 20 हजार और 50 हजार लोन वितरण का काम भी ठप पड़ा है। केंद्र सरकार ने फरवरी में वित्तीय वर्ष 2025-26 के वार्षिक बजट में इसका उल्लेख किया था। तब से गजट नोटिफिकेशन नहीं होने से यह स्थिति बनी हुई है। अधिकारी कह रहे हैं कि इस योजना में सरकार ने काफी बदलाव किया है। अब प्राथमिक परिवारों को 10 हजार की बजाय 30 हजार रुपए की राशि मिलेगी। इस वजह से शायद देरी हो रही है। बस, सरकार की अधिसूचना और आदेश का इंतजार है।

कोरोना काल में हुआ था शुभारंभ

इस योजना का शुभारंभ कोरोना संक्रमण काल के समय वर्ष 2021-22 में तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने छोटे व्यवसायियों को पुन: व्यवसाय स्थापित करने किया था। तब से इस योजना में लोन राशि की किस्त जमा करने पर संबंधित हितग्राही को आगे ज्यादा लोन राशि दी जा रही है। हितग्राही मूलक इस योजना से नगर निगम समेत पूरे जिले के नगरीय निकायों के अब तक तीन लोन राशि में 38948 लोग लाभान्वित हो चुके हैं। पिछले आठ माह से इस योजना पर काम बंद पड़ा हुआ है।

बजट में बढ़ाई राशि

केंद्र सरकार की ओर से एक अप्रेल से लागू होने वाले नए वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना का बजट बढ़ाया गया है। लोन की शुरुआती राशि करीब 30 हजार रुपए की गई है। संबंधित हितग्राही इस योजना के पुन: संचालन की राह देख रहे हैं। नगर निगम योजना कार्यालय में हर दिन कोई न कोई इसकी पूछताछ कर रहा है। इसके अलावा जिले भर के नगरीय निकायों के हितग्राही भी परेशान हो रहे हैं।

आठ माह से बंद पड़ी योजना, अब तक पोर्टल नहीं खुला

पीएम स्ववित्त योजना का पोर्टल पिछले आठ माह से बंद पड़ा है। इसके चलते कोई भी हितग्राही स्ववित्त के लिए आवेदन नहीं कर पा रहा है। इसके साथ ही बैंकों को कोई भी लोन प्रकरण भेजना संभव नहीं हो पा रहा है। अधिकारी खुद कह रहे है कि लोग बार-बार योजना कार्यालय के चक्कर लगा रहे है। उन्हें वापस घर पहुंचाना पड़ रहा है।
पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना का पोर्टल बंद है। अब तक इस योजना के बारे में कोई आदेश नहीं आए हैं। योजना कार्यालय में लोगों को इंतजार करने की सलाह दी जा रही है।
उमेश पयासी, जिला प्रभारी पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना

Hindi News / Chhindwara / अप्रेल बीत गया पर नहीं आई स्ट्रीट वेंडर योजना की राशि, कार्यालय के चक्कर लगा रहे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो