scriptVision 2047: तामिया में टॉय ट्रेन, आयुर्वेद कॉलेज तथा सिटी सेंटर | Patrika News
छिंदवाड़ा

Vision 2047: तामिया में टॉय ट्रेन, आयुर्वेद कॉलेज तथा सिटी सेंटर

-जिला स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम

छिंदवाड़ाJan 13, 2025 / 10:38 am

prabha shankar

Tamia

Tamia

जिले के विकास को नई दिशा देने और मध्यप्रदेश सरकार के वर्ष 2047 तक विकसित भारत और विकसित मप्र के विजन को साकार करने के उद्देश्य से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधि तथा जिले के नागरिकों और विभागीय अधिकारियों ने सहभागिता की एवं जिले के समग्र विकास के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।
सांसद बंटी विवेक साहू ने जिले को और अधिक समृद्ध बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने तामिया क्षेत्र में शिमला की तर्ज पर टॉय ट्रेन चलाने की आकांक्षा जताई। नदियों के उद्गम स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने और उनके सौंदर्य को बढ़ाने के सुझाव दिए। एक अत्याधुनिक सिटी सेंटर के निर्माण का सुझाव रखा। ननि महापौर विक्रम अहके ने तामिया में आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने तथा एक जागरूक नागरिक ने सभी प्रशासनिक समस्याओं के समाधान के लिए सिंगल विंडो सॉल्यूशन प्रणाली लागू करने का सुझाव दिया।
बैठक में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार ने नागरिकों के सुझावों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्राप्त सुझावों को छिंदवाड़ा के विकास की योजना में सम्मिलित कियाजाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक बंटी साहू और अध्यक्षता कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने की, इसके साथ ही कार्यक्रम में ननि महापौर विक्रम अहके, टीकाराम चंद्रवंशी, अजय सक्सेना एवं अन्य उपस्थित थे।

मोबाइल मेडिकल यूनिट को सांसद ने दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री जनमन योजनांतर्गत सीएमएचओ कार्यालय में चार मोबाइल मेडिकल यूनिट प्रदान की गई है। शनिवार को सांसद बंटी विवेक साहू ने सीएमएचओ कार्यालय में उक्त मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी देकर रवाना किया। इसका उद्देश्य दूरस्थ अंचलों में जहां पांच किलोमीटर तक स्वास्थ्य संस्थाएं उपलब्ध नहीं हैं, वहां चिकित्सीय सेवाओं की सुगम प्रदायगी के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन से सेवाएं पहुंचेगी। इस मोबाइल मेडिकल यूनिट में निशुल्क परामर्श, प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात देखभाल, 18 प्रकार की निशुल्क जांच, 62 प्रकार की निशुल्क दवाइयों आदि की सुविधाएं उपलब्ध है।

Hindi News / Chhindwara / Vision 2047: तामिया में टॉय ट्रेन, आयुर्वेद कॉलेज तथा सिटी सेंटर

ट्रेंडिंग वीडियो