मोबाइल मेडिकल यूनिट को सांसद ने दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री जनमन योजनांतर्गत सीएमएचओ कार्यालय में चार मोबाइल मेडिकल यूनिट प्रदान की गई है। शनिवार को सांसद बंटी विवेक साहू ने सीएमएचओ कार्यालय में उक्त मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी देकर रवाना किया। इसका उद्देश्य दूरस्थ अंचलों में जहां पांच किलोमीटर तक स्वास्थ्य संस्थाएं उपलब्ध नहीं हैं, वहां चिकित्सीय सेवाओं की सुगम प्रदायगी के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन से सेवाएं पहुंचेगी। इस मोबाइल मेडिकल यूनिट में निशुल्क परामर्श, प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात देखभाल, 18 प्रकार की निशुल्क जांच, 62 प्रकार की निशुल्क दवाइयों आदि की सुविधाएं उपलब्ध है।