scriptमौसम…छिंदवाड़ा में देखो, यहां पानी बन गया बर्फ | Patrika News
छिंदवाड़ा

मौसम…छिंदवाड़ा में देखो, यहां पानी बन गया बर्फ

उत्तरी हवाओं का असर, शहर की अपेक्षा गांवों में ठंड ज्यादा

छिंदवाड़ाDec 16, 2024 / 12:14 pm

manohar soni

छिंदवाड़ा.उत्तरी हवाओं का असर छिंदवाड़ा में भी दिखाई देने लगा है। रविवार सुबह छिंदवाड़ा के ग्रामीण इलाकों में पारा गिरकर सीजन के सबसे न्यूनतम स्तर 2.8 डिग्री पर पहुंच गया। तापमान में अचानक गिरावट आने से खेतों में बर्फ जम गई। चौरई के ग्राम हथनी के खेत में बर्फ जमने की तस्वीरें सामने आई है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ संत कुमार शर्मा ने बताया कि उत्तरी हवाओं की वजह से छिंदवाड़ा में दिसंबर के दूसरे सप्ताह पहली बार न्यूनतम स्तर पर पहुंचा है। आगामी दिनों में कड़ाके के ठंड पडऩे की संभावना है।
….
छिंदवाड़ा शहर…6.9 डिग्री…सर्द हवाओं ने कंपकंपाया
सर्द हवाओं से रविवार को छिंदवाड़ा शहर फिर कंपकंपाया। बीती रात तापमान लुढकक़र सात डिग्री के नीचे 6.9 डिग्री पहुंच गया। एक दिन पहले पारा 8.1 डिगी पर था। अवकाश का दिन होने से जनमानस ने घर से निकलने में परहेज किया तो वहीं कुछ लोग धूप तापने और अलाव से ठंड का बचाव करते दिखाई दिए। सर्द हवाओं के प्रभाव से ठिठुरन पूरे जिले में बनी रही।
दो दिन पहले मौसम विभाग ने 14 से 18 दिसम्बर के बीच आसमान में हल्के से साफ बादल रहने की संभावना व्यक्त की थी और तापमान 11-12 डिग्री पर रहने का अनुमान जताया था। कडकड़़ाती ठंड के आगे ये पूर्वानुमान ढीला पड़ता दिखाई दिया। इससे अधिक तापमान में कमी दिखाई दी। न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री पर आ गया। सर्द हवाएं सुबह से शाम तक चलती रही। इधर, कडकड़़ाती ठंड के चलते नगर निगम की टीम ने सडक़ और सार्वजनिक स्थलों पर सो रहे बेसहारा लोगों की सुधि ली और उन्हें रैनबसेरा में पहुंचाया।
…..
16 बाहरी व्यक्तियों को पहुंचकर रैनबसेरा
रात्रि में ठंड में बाहर सो रहे नागरिकों को नगर निगम की टीम ने दूसरे दिन भी आश्रय स्थल में शिफ्ट कराया। निगमायुक्त ने इस कार्य के लिए दल का गठन किया है। दल ने रात्रि में बाहर आने वाले 16 लोगों को समझाइश देकर उन्हें आश्रय स्थल में भेजने की व्यवस्था की। इस दौरान जोनल अधिकारी ब्रजेश पांडे एवं एनयूएलएम सिटी मैनेजर उमेश पयासी सहित अन्य निगमकर्मी भी मौजूद रहे। रात्रि में ठंड के न्यूनतम तापमान को देखते हुए इसके साथ ही नगर निगम की ओर से प्रतिदिन स्थानीय मेन हॉस्पिटल, बस स्टेंड , आश्रय स्थलों में अलाव की व्यवस्था भी की जा रही है। निगमायुक्त के निर्देश पर प्रतिदिन ठंड में बाहर सो रहे लोगों को आश्रय स्थल में शिफ्ट करने का कार्य किया जाएगा।
….

Hindi News / Chhindwara / मौसम…छिंदवाड़ा में देखो, यहां पानी बन गया बर्फ

ट्रेंडिंग वीडियो