30 मार्च को उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19666 उदयपुर सिटी-खजुराहो अपने निर्धारित रूट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी न्यू ललितपुर टाउन खजुराहो चलेगी। 31 मार्च को गाड़ी संख्या 19665 खजुराहो-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया खजुराहो न्यू ललितपुर टाउन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी चलेगी।
इस दौरान यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सिघपुर, डुमरा, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर तथा निवाड़ी स्टेशनों पर नहीं जाएगी। गाड़ी संख्या 19666 उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस 28 मार्च से 30 मार्च तक वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से हरपालपुर स्टेशन के मध्य 60 मिनट विलंबित की जाएगी।
रेगुलेट भी होगी ट्रेन
गाड़ी संख्या 19666, उदयपुर सिटी-खजुराहो ट्रेन 28 मार्च से 30 मार्च तक उदयपुर सिटी से रवाना होगी, वह लक्ष्मीबाई (झांसी)- हरपालपुर स्टेशनों के बीच 01 घंटे रेगुलेट रहेगी।