scriptChuru News: इस गांव में सरपंच उपचुनाव को लेकर पुलिस ने ग्रामीणों की ली बैठक | Churu News: Police held a meeting with villagers regarding Sarpanch by-election in this village | Patrika News
चूरू

Churu News: इस गांव में सरपंच उपचुनाव को लेकर पुलिस ने ग्रामीणों की ली बैठक

Churu News: ददरेवा ग्राम पंचायत में 14 फरवरी को होने वाले सरपंच उप चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने बैठक ली।

चूरूFeb 09, 2025 / 07:21 pm

Santosh Trivedi

churu news
Churu News: ददरेवा ग्राम पंचायत में 14 फरवरी को होने वाले सरपंच के उप चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने गांव के प्रमुख लोगों सहित ग्रामीणों और सरपंच पद के प्रत्याशियों तथा सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। बैठक में शांतिपूर्ण मतदान में भागीदारी निभाने का संदेश दिया। पुलिस चौकी में आयोजित बैठक में आईपीएस अधिकारी निश्चय प्रसाद एम ने कहा कि 14 फरवरी को उप चुनाव है तथा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान करें।
किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका हो तो पुलिस प्रशासन को सूचित करें । उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे। थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने कहा कि मतदान आपका अधिकार है। अधिकार का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें।
मतदान किसी प्रकार की लापरवाही की इजाजत नहीं देता है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने में भागीदारी निभाएं तथा चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी और लापरवाही को पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव अंतर्गत शराब पीकर उत्पात मचाने, किसी प्रकार का झगड़ा करने तथा मतदान बूथ के आसपास इकट्ठा होकर बदमाशी करने वालों के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी।
थाना अधिकारी ने कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की आवश्यकता जताई। इस अवसर पर सरपंच प्रत्याशी बलवान कालेर, मनीराम प्रजापत, संतलाल सरावगी, शीशपाल राजपुरोहित धर्मचंद जाखड़, प्रमोद कुमार, सीताराम सैनी, जयवीर नायक, संदीप राजपुरोहित, रतिराम पूनिया, नागर प्रजापत, सुमेर रूलानिया, महावीर लोहार सहित गांव के प्रमुख लोगों सहित सीएलजी सदस्य उपस्थित थे।

Hindi News / Churu / Churu News: इस गांव में सरपंच उपचुनाव को लेकर पुलिस ने ग्रामीणों की ली बैठक

ट्रेंडिंग वीडियो