scriptChuru News: सरदारशहर की कान्तादेवी बुच्चा की आंखों से 2 नेत्रहीन लोगों का जीवन होगा रोशन | Churu News: The lives of blind people will be brightened by the eyes of Kantadevi Buchcha of Sardarshahar | Patrika News
चूरू

Churu News: सरदारशहर की कान्तादेवी बुच्चा की आंखों से 2 नेत्रहीन लोगों का जीवन होगा रोशन

कान्तादेवी बुच्चा का 69 वर्ष की आयु में निधन हो जाने पर उनके परिजनों ने नेत्रदान किया। कान्तादेवी की आंखों से दो नेत्रहीन लोगों का जीवन रोशन होगा।

चूरूFeb 02, 2025 / 05:26 pm

Santosh Trivedi

कान्तादेवी बुच्चा
सरदारशहर। कान्तादेवी बुच्चा पत्नी जवरीमल बुच्चा का 69 वर्ष की आयु में निधन हो जाने पर उनके देवर बच्छराज, नौरतनमल, राजेश बुच्चा एवं जेठुते मनोज, मुकेश, संजय बुच्चा ने नेत्रदान के लिए सहमति प्रदान करने पर नेत्र संग्रह केन्द्र के काउंसलर भंवरलाल प्रजापत ने नेत्र संग्रह किया।
नेत्रदान के लिए पंकज बच्छावत एवं तेरापंथ युवक परिषद ने परिजनों को प्रेरित किया। उक्त जानकारी देते हुए आई बैंक सोसायटी आफ राजस्थान चूरू मुख्यालय गांधी विद्या मंदिर सरदारशहर स्थित नेत्र संग्रह केन्द्र के कार्डिनेटर ने बताया कि 30 जनवरी को शुरू हुए केंद्र में यह दूसरा नेत्रदान हुआ है। उन्होंने बताया कि इससे दो लोगों का जीवन रोशन हो सकेगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 10000 वरिष्ठ शिक्षकों के पद हो जाएंगे रिक्त

इससे पूर्व तहसील क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र के गांव ढ़ाणी पांचेरा के सेवानिवृत्त शिक्षक भोमसिंह सारण ने बीकानेर, सांवर के पूर्व सरपंच इन्द्रदास स्वामी की पौत्री मोनिका स्वामी का सरदारशहर में, मेहरासर चाचेरा के मनोहर सिंह राठौड़ का जयपुर में तथा गुरुवार को पूजा दूगड़ का सरदारशहर में नेत्रदान हो चुका है।
यह भी पढ़ें

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने के लिए पोर्टल खुला, जानिए कौन है योजना में अपात्र

कान्ता देवी बुच्चा का नेत्रदान किए जाने पर उनके परिजनों का गांधी विद्या मंदिर के अध्यक्ष हिमांशु दूगड़, आयुर्वेद विश्व भारती के प्राचार्य डा.रविन्द्र कुमार एवं तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष लोकेश सेठिया ने आभार व्यक्त किया है।

Hindi News / Churu / Churu News: सरदारशहर की कान्तादेवी बुच्चा की आंखों से 2 नेत्रहीन लोगों का जीवन होगा रोशन

ट्रेंडिंग वीडियो