नेत्रदान के लिए पंकज बच्छावत एवं तेरापंथ युवक परिषद ने परिजनों को प्रेरित किया। उक्त जानकारी देते हुए आई बैंक सोसायटी आफ राजस्थान चूरू मुख्यालय गांधी विद्या मंदिर सरदारशहर स्थित नेत्र संग्रह केन्द्र के कार्डिनेटर ने बताया कि 30 जनवरी को शुरू हुए केंद्र में यह दूसरा नेत्रदान हुआ है। उन्होंने बताया कि इससे दो लोगों का जीवन रोशन हो सकेगा।
इससे पूर्व तहसील क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र के गांव ढ़ाणी पांचेरा के सेवानिवृत्त शिक्षक भोमसिंह सारण ने बीकानेर, सांवर के पूर्व सरपंच इन्द्रदास स्वामी की पौत्री मोनिका स्वामी का सरदारशहर में, मेहरासर चाचेरा के मनोहर सिंह राठौड़ का जयपुर में तथा गुरुवार को पूजा दूगड़ का सरदारशहर में नेत्रदान हो चुका है।
कान्ता देवी बुच्चा का नेत्रदान किए जाने पर उनके परिजनों का गांधी विद्या मंदिर के अध्यक्ष हिमांशु दूगड़, आयुर्वेद विश्व भारती के प्राचार्य डा.रविन्द्र कुमार एवं तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष लोकेश सेठिया ने आभार व्यक्त किया है।