scriptRajasthan: जीप-बाइक में जोरदार भिड़ंत, उछलकर सड़क पर गिरे बाइक सवार, दो लोगों की मौत; दोनों वाहन जलकर खाक | Rajasthan: Fierce collision between jeep and bike, bike riders jumped and fell on the road, both died; both vehicles burnt to ashes | Patrika News
चूरू

Rajasthan: जीप-बाइक में जोरदार भिड़ंत, उछलकर सड़क पर गिरे बाइक सवार, दो लोगों की मौत; दोनों वाहन जलकर खाक

चूरू जिले में मेगा हाईवे पर जीवनदेसर गांव के पास शनिवार दोपहर को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जीप और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई।

चूरूMar 22, 2025 / 07:34 pm

Kamlesh Sharma

churu road accident
सरदारशहर। चूरू जिले में मेगा हाईवे पर जीवनदेसर गांव के पास शनिवार दोपहर को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जीप और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। इसमें बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल की मदद से जीप में लगी आग पर काबू पाया गया। मौके से वाहनों को हटवाकर आवागमन को सुचारू कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एएसआइ हिम्मत सिंह ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे जीवनदेसर गांव के पास सरदारशहर के वार्ड 15 निवासी बनवारीलाल(45) और देराजसर निवासी मुरलीधर (21) बाइक से इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर में दर्शन के बाद गांव जीवनदेसर की ओर जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही एसयूवी से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार हवा में उछलकर दूर जा गिरे और जीप के साथ बाइक में भीषण आग लग गई। हादसे में दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही देर में दोनों वाहन जलकर खाक हो गए।
jeep and bike accident in churu

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना

घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। हादसे की खबर मिलते ही सरदारशहर थाने के थानाधिकारी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल वाहन को भी बुलाया गया, लेकिन तब तक दोनों वाहन पूरी तरह जल चुके थे। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
jeep and bike accident in churu

यातायात बाधित, मौके पर जुटी भीड़

इस हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा और यातायात बाधित हो गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण और राहगीर मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने यातायात को सामान्य करने के लिए दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर मार्ग को सुचारू किया।

Hindi News / Churu / Rajasthan: जीप-बाइक में जोरदार भिड़ंत, उछलकर सड़क पर गिरे बाइक सवार, दो लोगों की मौत; दोनों वाहन जलकर खाक

ट्रेंडिंग वीडियो