scriptAFG vs ENG: इब्राहिम जादरान ने लाहौर में अंग्रेजों का बनाया तमाशा, बना डाला इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर | afg vs eng champions trophy 2025 ibrahim zadran hundred highest individual score in champions trophy history | Patrika News
क्रिकेट

AFG vs ENG: इब्राहिम जादरान ने लाहौर में अंग्रेजों का बनाया तमाशा, बना डाला इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

Ibrahim Zadran Hundred: इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने शतक ठोक इतिहास रच दिया। वह वनडे वर्ल्डकप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले अफगानिस्तान के इकलौते बल्लेबाज हैं।

भारतFeb 26, 2025 / 06:20 pm

Vivek Kumar Singh

AFG vs ENG Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025, AFG vs ENG: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 326 रन का लक्ष्य रखा है। अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने शतक लगाया तो हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह ओमरजई ने शानदार पारियों की बदौलत टीम को 325 रन तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने शानदार गेंदबाजी की और पहले तीनों झटके उन्होंने ही दिए। अब इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने और अफगानिस्तान से 2023 वर्ल्डकप में मिली हार का बदला लेने के लिए 325 रन बनाने होंगे।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में अफगानिस्तान को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ सेदिकुल्लाह अटल और रहमत शाह जैसे बल्लेबाज सिर्फ 37 रन के स्कोर पर आउट हो गए। 9वें ओवर में 3 विकेट गंवाने के बाद अफगानिस्तान को सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने संवारा और टीम को 100 के पार पहुंचाया। शाहिदी 140 के स्कोर पर आउट हुए तो अजमतुल्लाह क्रीज पर आए और उन्होंने तेजी से रन बनाना शुरू किया। 41 रन बनाकर अजमतुल्लाह भी आउट हो गए लेकिन जादरान जमे रहे और अपना शतक पूरा किया। वह आईसीसी वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक मारने वाले अफगानिस्तान के इकलौते बल्लेबाज बन गए।

चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर

मोहम्मद नबी के साथ मिलकर जादरान ने टीम को 250 के पार पहुंचाया और इंग्लैंड के गेंदबाजों पर हावी रहे। जादरान ने जेमी ओवर्टन की गेंद पर सिंगल लेकर अपना 150 रन पूरा किया। पारी के 47वें ओवर में जो रूट को लगातार 2 छक्के और फिर चौका लगाकर मोहम्मद नबी ने खूब रन बटोरे। इसी ओवर में आखिरी दो गेंदों पर जादरान ने 6 रन बटोरे। इसके बाद उन्होंने जोफ्रा आर्चर को छक्का लगाकर चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इससे पहले इंग्लैंड के बेन डकेट ने ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 165 रन बनाए थे।

चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

  • 166 इब्राहिम जादरान 100 बनाम इंग्लैंड, लाहौर 2025
  • 165 बेन डकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर 2025
  • 145* नाथन एस्टल बनाम यूएसए, द ओवल 2004
  • 145 एंडी फ्लावर बनाम भारत, कोलंबो आरपीएस 2002
  • 141*सौरव गांगुली बनाम दक्षिण अफ्रीका, नैरोबी 2000
  • 141 सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया, ढाका 1998
  • 141 ग्रीम स्मिथ बनाम इंग्लैंड सेंचुरियन, 2009
50 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर पहाड़ जैसा खड़ा हो चुका था। जादरान आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए। उन्होंने 146 गेंदों का सामना किया और पारी में 12 चौकों के साथ 6 छक्के लगाए। मोहम्मद नबीं भी आखिरी ही ओवर में आउट हुए। उन्होंने 24 गेंदों में 40 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद और मार्क वुड।

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, नूर अहमद और फजलहक फारूकी।

Hindi News / Sports / Cricket News / AFG vs ENG: इब्राहिम जादरान ने लाहौर में अंग्रेजों का बनाया तमाशा, बना डाला इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

ट्रेंडिंग वीडियो