मोर्न मोर्कल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम संग 15 फरवरी को दुबई पहुंचे थे। 16 फरवरी को आईसीसी एकेडमी में टीम के दोपहर में प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया था, लेकिन 17 फरवरी को वह नेट सेशन के दौरान अनुपस्थित थे।
भारत-न्यूजीलैंड ग्रुप-ए मैच 2 मार्च को
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को छह विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इसके बाद टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में रोहित एंड कंपनी ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
वहीं, न्यूजीलैंड ने भी अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 60 रन जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। हालाकि भारत और न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप-ए के आखिरी मुकाबले में 2 मार्च को आमने-सामने होंगी।
न्यूजीलैंड स्क्वाड
डेवोन कॉन्वे, विल यंग, केन विलियम्सन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ’रूर्के जैकब डफी, काइल जैमीसन, मार्क चैपमैन, रचिन रवींद्र। भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट-कीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर।