scriptAFG vs ZIM: सेदिकुल्लाह अटल ने उधेड़ी गेंदबाजों की बखिया, चार छक्के और 8 चौके जड़ते हुए बनाए इतने रन | AFG vs ZIM: Sediqullah Atal scored century against Zimbabwe in 2nd ODI | Patrika News
क्रिकेट

AFG vs ZIM: सेदिकुल्लाह अटल ने उधेड़ी गेंदबाजों की बखिया, चार छक्के और 8 चौके जड़ते हुए बनाए इतने रन

अटल ने अपनी इस पारी में 128 गेंदों का सामना किया, इस दौरान उन्होंने आठ चौके और चार छक्के लगाए। अटल के अलावा अब्दुल मलिक ने 101 गेंद पर 84 रनों की पारी खेली। इन दोनों की पारियों की मदद से अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 287 रनों का लक्ष्य दिया है।

नई दिल्लीDec 19, 2024 / 05:31 pm

Siddharth Rai

Sediqullah Atal, Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd ODI: अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में शतक जड़ा है। यह उनके वनडे करियर का पहला शतक है। अटल ने अपनी इस पारी में 128 गेंदों का सामना किया, इस दौरान उन्होंने आठ चौके और चार छक्के लगाए।
अटल के अलावा अब्दुल मलिक ने 101 गेंद पर 84 रनों की पारी खेली। इन दोनों की पारियों की मदद से अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 287 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान के लिए सेदिकुल्लाह अटल और अब्दुल मलिक की सलामी जोड़ी बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 191 रनों की साझेदारी की।
35वें ओवर में एन न्याम्हुरी ने अब्दुल मलिक (84) को बोल्ड कर जिम्बाब्वे को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उन्होंने अजमतउल्लाह ओमरजई (पांच) को भी आउटकर पवेलियन भेज दिया। तीसरे विकेट के रूप में रहमत शाह (एक) रन बनाकर आउट हुये। 43वें ओवर में एन न्याम्हुरी ने सेदिकुल्लाह अटल को भी अपना शिकार बना लिया।
49वें ओवर में मोहम्मद नबी (18) रन बनाकर आउट हुये। आखिरी ओवर में इकराम अलीखिल (पांच) रन बनाकर आउट हुये। कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी (29) रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्ता ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 286 का स्कोर खड़ा किया। जिम्बाब्वे की ओर से एन न्याम्हुरी ने तीन विकेट लिये। ट्रेवर ग्वांडू ने दो बल्लेबाज को आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / AFG vs ZIM: सेदिकुल्लाह अटल ने उधेड़ी गेंदबाजों की बखिया, चार छक्के और 8 चौके जड़ते हुए बनाए इतने रन

ट्रेंडिंग वीडियो