scriptKho Kho World Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच इस दिन होगा मुकाबला, सभी फैंस को स्टेडियम में मिलेगी फ्री एंट्री | kho kho world cup 2025 fans will not have to pay ticket fee to watch matches | Patrika News
खेल

Kho Kho World Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच इस दिन होगा मुकाबला, सभी फैंस को स्टेडियम में मिलेगी फ्री एंट्री

Kho Kho World Cup 2025: खो खो का पहला वर्ल्डकप भारत में आयोजित हो रहा है और इसके लिए फैंस की एंट्री फ्री कर दी गई।

नई दिल्लीDec 22, 2024 / 05:11 pm

Vivek Kumar Singh

KHO KHO World Cup 2025
Kho Kho World Cup 2025: खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और वर्ल्ड कप आयोजन समिति के चेयरमैन सुधांशु मित्तल ने बताया कि खेलों को फैंस के करीब लाने और खिलाड़ियों के साथ फैंस की नई पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए खो-खो वर्ल्ड कप 2025 के दौरान महिला और पुरुष वर्ग दोनों मैचों में दर्शकों को फ्री एंट्री दी जाएगी। इससे खेल प्रेमियों को टिकटों की खरीद के झंझट में नहीं पड़ना पड़ेगा और दर्शकों की जेब पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।

संबंधित खबरें

पहले मैच में भारत-पाक आमने सामने

सुधांशु मित्तल ने बताया कि यह मेगा इवेंट 13 जनवरी 2025 को शुरू होगा और ओपनिंग डे पर पहला मैच इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच आयोजित किया जायेगा। खो-खो गेम के प्रति युवाओं की रूचि बढ़ाने के लिए खो-खो फेडरेशन ने डीएवी स्कूलों और बाल भारती स्कूलों की मैनेजमेंट से अनुबंध किया है जिसके अन्तर्गत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कार्यरत इन दोनों प्रतिष्ठित स्कूलों की सभी शाखाओं के बच्चे खो खो वर्ल्ड कप में दर्शक दीर्घा में बैठकर मैचों का मुफ्त में लुत्फ़ उठाएंगे जिससे युवा पीढ़ी की खेलों के प्रति रूचि और जोश बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि इस पहल से जहां स्टेडियम दर्शकों से भर जायेंगे वहीं दूसरी ओर बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय मैचों के रोमांच का लाइव शो देखने को मिलेगा ।
उन्होंने बताया कि मैचों के दौरान स्कूली बच्चों को चाय, बिस्किट, स्नैक्स आदि भी वितरित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि खो-खो के विस्तार के लिए वर्ल्ड कप मैचों को दिल्ली और नोयडा दो स्थानों पर आयोजित करने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य खेलों को दर्शकों के नज़दीक लाना है और खेल और इसके ऊर्जावान और भावुक समर्थकों को भावनात्मक तौर पर जोड़ना है ताकि स्टेडियम में ऊर्जा और जनून का संचार किया जा सके और अधिकतम फैन अंतराष्ट्रीय मैचों के रोमांच का आनन्द उठा सकें तथा अपने पसंदीदा खिलाडी को चियर कर सकें।

Hindi News / Sports / Kho Kho World Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच इस दिन होगा मुकाबला, सभी फैंस को स्टेडियम में मिलेगी फ्री एंट्री

ट्रेंडिंग वीडियो