कीवी टीम करेगी पलटवार या ऑस्ट्रेलिया जीतेगी सीरीज? जानें कब और कहां देखें मैच
28 वर्षीय शीर्ष क्रम की भारतीय बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के लौरा वोल्वार्ड्ट के रिकॉर्ड को तोड़ा है। लौरा वोल्वार्ड्ट ने इसी साल 34 मैच में 51.38 की औसत से 1593 रन बनाए हैं, जिसमें अप्रेल में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 184 रन की पारी भी शामिल है।13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने बनाया एक और रिकॉर्ड, विजय हजारे ट्रॉफी में रचा इतिहास
एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रनः टॉप-5 लिस्ट
स्मृति मंधाना, भारत (2024) – 1594* (कुल शतक-5, कुल अर्द्धशतक 10)लौरा वोल्वार्ड्ट, दक्षिण अफ्रीका (2024)- 1593 ( कुल शतक- 5, कुल अर्द्धशतक- 7)
नैट साइवर-ब्रंट, इंग्लैंड (2022)- 1346 ( कुल शतक- 3, कुल अर्द्धशतक- 6)
स्मृति मंधाना, भारत (2018)- 1291 – ( कुल शतक- 1, कुल अर्द्धशतक- 12)
स्मृति मंधाना, भारत (2022)- 1290 – ( कुल शतक-1, कुल अर्द्धशतक- 11)