scriptAUS vs IND 3rd Test Match Time: बदल गया ब्रिस्बेन टेस्ट का समय, जानें कब से खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा मुकाबला | Aus vs ind 3rd test match time details know when will australia vs india 3rd test played at brisbane gabba | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs IND 3rd Test Match Time: बदल गया ब्रिस्बेन टेस्ट का समय, जानें कब से खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा मुकाबला

AUS vs IND 3rd Test Match Time: ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वापसी करते हुए एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले गए टेस्ट में 10 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।

नई दिल्लीDec 12, 2024 / 03:08 pm

Vivek Kumar Singh

AUS vs IND 3rd Test Match Time

AUS vs IND 3rd Test Match Time

AUS vs IND 3rd Test Match Timing: ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वापसी करते हुए एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले गए टेस्ट में 10 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। अब, शनिवार को गाबा में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें तैयार हैं। गाबा में होने वाला तीसरा टेस्ट मैच भारत की ऐतिहासिक जीत की यादों को ताजा करता है। ऋषभ पंत की बदौलत भारतीय टीम ने 328 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य हासिल किया, जिससे ऑस्ट्रेलिया का इस मैदान पर 32 साल का जीत का सिलसिला खत्म हो गया।

संबंधित खबरें

बदल गया मैच का समय

अब भारतीय टीम उस जीत को याद करते हुए फिर से ऑस्ट्रेलिया को उस मैदान पर हराने के इरादे से उतरने के लिए तैयार है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जाने वाले मुकाबले का समय बदल गया है। दोनों टीमें अब भारतीय समयानुसार सुबह 5.50 बजे से मैदान पर उतरेंगी। पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट 7.50 बजे से शुरू हुआ था तो एडिलेड में सुबह 9.30 बजे से डे नाइट टेस्ट मैच शुरू हुआ था। ब्रिस्बेन में स्थानीय समयानुसार सुबह 10.20 बजे से मैच शुरू होगा, तब भारत में सुबह के 5.50 हो रहे होंगे।
समय तो मैच का बदला ही है, साथ ही इस बार हालात भी अलग हैं। एडिलेड में मिली शानदार जीत से उत्साहित ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी लग रहा है। दूसरी ओर, भारत को ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देने के लिए जल्दी से जल्दी अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में सुधार करना होगा, जो अपनी तेज गेंदबाजी अनुकूल परिस्थितियों के लिए जाना जाता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs IND 3rd Test Match Time: बदल गया ब्रिस्बेन टेस्ट का समय, जानें कब से खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा मुकाबला

ट्रेंडिंग वीडियो