scriptNZ vs ENG day 2 highlights: इंग्लैंड पर 340 की बढ़त के साथ न्यूजीलैंड पकड़ हुई मजबूत, केन विलियम अर्धशतक लगाकर क्रीज़ पर | NZ vs ENG day 2 highlights: New Zealand strengthens its hold with a lead of 340 over England, Kane Williamson at the crease after scoring a half-century | Patrika News
क्रिकेट

NZ vs ENG day 2 highlights: इंग्लैंड पर 340 की बढ़त के साथ न्यूजीलैंड पकड़ हुई मजबूत, केन विलियम अर्धशतक लगाकर क्रीज़ पर

तेज गेंदबाज मैट हेनरी के चार विकेट के बाद विल यंग और पूर्व कप्तान केन विलियमसन के अर्धशतकों के मदद से न्यूजीलैंड ने रविवार को तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में तीन विकेट पर 136 रन बनाए।

नई दिल्लीDec 15, 2024 / 04:50 pm

Siddharth Rai

New Zealand vs England, 3rd Test Day 2 Highlights: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरिज का आखिरी मुक़ाबला हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेल जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है और कीवी टीम ने 340 रनों की बढ़त के साथ मैच में मजबूत पकड़ बना ली है।
तेज गेंदबाज मैट हेनरी के चार विकेट के बाद विल यंग और पूर्व कप्तान केन विलियमसन के अर्धशतकों के मदद से न्यूजीलैंड ने रविवार को तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में तीन विकेट पर 136 रन बनाए। इंग्लैंड के बल्लेबाजों को न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के कहर का सामना करना पड़ा। मैट हेनरी , विलियम ओ’रूर्क और मिचेल सेंटनर ने शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम को 35.4 ओवर में महज 143 के स्कोर पर समेट कर पहली पारी के आधार पर 204 रनों की बढ़त बना ली।
इंग्लैंड की ओर जो रूट ने सर्वाधिक 32 रनों की पारी खेली। कप्तान बेन स्टोक्स (27), ऑली पोप (24), जैक क्रॉली (14), जेकब बेथेल (12), बेन डकेट (11) रन बनाकर आउट हुये। इंग्लैड के पांच बल्लेबाजों ने एक, शून्य और चार रन बनाये। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने 48 रन देकर (चार विकेट), विलियम ओ’रूर्क ने 33 रन देकर (तीन विकेट)और मिचेल सेंटनर ने मात्र सात रन देकर (तीन विकेट) झटके।
दूसरी पारी में टॉम लाथम और विल यंग की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिय 35 रन जोड़े। टॉम लाथम (19) के रूप में न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा। उन्हें गस ऐटकिंसन ने बोल्ड आउट किया। यंग ने इसके बाद विलियमसन के साथ् दूसरे विकेट के लिए 89 रन जोडकर मैच पर न्यूजीलैंड की पकड़ और मजबूत कर दी। उसके बाद 28वें ओवर में विल यंग (60) रन बनाकर आउट हुये। यंग ने 85 गेंद में (60) रनों की पारी में नौ चौके लगाये। विलियम ओरूर्क (शून्य) तीसरे विकेट के रूप में आउट हुये।
आज यहां दिन का खेल समाप्त होने के समय पहली पारी में 204 रन की बढ़त हासिल करने वाले न्यूजीलैंड कुल बढ़त 340 रन हो गई है और उसके सात विकेट शेष है। केन विलियमसन अपना 38वां अर्धशतक कर (नाबाद 50) और उनके साथ रचिन रवींद्र (नाबाद दो) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 347 रन बनाये थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / NZ vs ENG day 2 highlights: इंग्लैंड पर 340 की बढ़त के साथ न्यूजीलैंड पकड़ हुई मजबूत, केन विलियम अर्धशतक लगाकर क्रीज़ पर

ट्रेंडिंग वीडियो