scriptAUS vs IND 4th Test Day 1 Highlights: पहले दिन ऑस्ट्रेलिया रही हावी या भारत ने दी टक्कर? जानें बॉक्सिंग डे के पहले दिन की कहानी | Aus vs ind 4th test day 1 highlights australia top orders help to cross 300 virat kohli sam konstas jasprit bumrah | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs IND 4th Test Day 1 Highlights: पहले दिन ऑस्ट्रेलिया रही हावी या भारत ने दी टक्कर? जानें बॉक्सिंग डे के पहले दिन की कहानी

AUS vs IND 4th Test Day 1 Highlights: मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है, ऑस्ट्रेलिया ने 311 रन बना लिए हैं और भारत ने 6 विकेट चटका दिए हैं।

नई दिल्लीDec 26, 2024 / 05:34 pm

Vivek Kumar Singh

AUS vs IND 4th test Day 1 Highlights
AUS vs IND 4th Test Day 1 Highlights: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार से शुरू हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आखिरी सत्र में विकेट लेकर भारत की वापसी कराने की कोशिश की। दिन का खेल खत्म होने तक स्टीव स्मिथ नाबाद 68 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन स्टंप्स तक 86 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 311 रन बना लिए थे। सवाल ये है कि पहले दिन किसका पलड़ा भारी रहा। चलिए दिन के पूरे खेल पर नजर डालते हैं।

संबंधित खबरें

पहले सत्र में डेब्यू करने वाले बल्लेबाज सैम कोंस्टास के साथ अन्य टॉप के 3 बल्लेबाजों के फिफ्टी प्लस स्कोर की बदौलत ऑस्ट्रेलिया का खेमा खुश नजर आ रहा था तो भारत ने 23 गेंदों के अंतराल में तीन विकेट लेकर वापसी की कोशिश की। स्मिथ ने पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 68 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 300 के पार पहुंचाया। पहले दिन मेलबर्न की पिच पर औसत स्कोर 307 रन है और ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 6 विकेट गंवाकप 311 रन बना लिए हैं। ऐसे में पहले दिन कंगारुओं ने मानसिक बढ़त हासिल कर ली है। इसके अलावा बॉक्सिंग डे टेस्ट में बल्ले से गदर मचाने वाले स्टीव स्मिथ अभी भी नाबाद हैं, जो टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है।

दूसरे टीम टीम इंडिया का लक्ष्य

भारत शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को 400 तक पहुंचने से रोकने की उम्मीद करेगा। अंतिम सत्र की शुरुआत मार्नस लाबुशेन ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर दो चौके लगाकर की और 114 गेंदों पर सीरीज का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। दूसरे छोर से, स्मिथ ने जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की गेंदों पर तीन चौके लगाने के लिए अपने पैरों का अच्छा इस्तेमाल किया। लेकिन पहले ड्रिंक्स ब्रेक के बाद, लाबुशेन ने सुंदर के सिर के ऊपर से हिट करने के लिए पिच पर आगे आये, लेकिन मिड-ऑफ पर एक आसान कैच देकर 72 रन पर आउट हो गए, इस तरह स्मिथ के साथ उनकी 83 रन की साझेदारी समाप्त हो गई।
ये भी पढ़ें: कोहली को 1 टेस्ट के मिलते हैं 15 लाख और जायसवाल को 45 लाख रुपए, जानें इतना अंतर क्यों

बुमराह ने बैक ऑफ द लेंथ बॉल को तेजी से ट्रैविस हेड के पास पहुंचाया, जिन्होंने अपने हाथों को उठाया और गेंद को छोड़ दिया लेकिन लेकिन गेंद पड़कर राउंड द विकेट एंगल के साथ अंदर आती चली गई और ऑफ स्टंप का टॉप उड़ गया। इसके बाद उन्होंने मिशेल मार्श को शॉर्ट बॉल पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास कैच लेने के लिए कहा। आकाशदीप को आखिरकार अपनी दृढ़ता का इनाम मिला, जब उन्होंने राउंड द विकेट से एलेक्स कैरी (31) को पंत को कैच देने के लिए मजबूर किया। इस तरह छठे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी खत्म हुई।
इस पूरी उथल-पुथल के बीच स्मिथ ने अपनी अडिग स्थिति बनाए रखी और टेस्ट मैचों में अपना 42वां अर्धशतक पूरा किया। इस ऐतिहासिक मैदान पर उनका दसवां अर्धशतक उनके और पैट कमिंस (नाबाद आठ) के लिए महत्वपूर्ण था, जिन्होंने 87,242 दर्शकों के सामने शेष समय सुरक्षित निकाल लिया। इससे पहले पदार्पण कर रहे युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास (60) और उस्मान ख्वाजा (57) ने अर्धशतक ठोके तथा ओपनिंग साझेदारी में 89 रन जोड़े। कोंस्टास को रवींद्र जडेजा ने लंच से पहले LBW किया जबकि ख्वाजा को बुमराह ने केएल राहुल के हाथों कैच कराया।

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs IND 4th Test Day 1 Highlights: पहले दिन ऑस्ट्रेलिया रही हावी या भारत ने दी टक्कर? जानें बॉक्सिंग डे के पहले दिन की कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो