scriptAUS vs IND 4th Test Pitch Report: मेलबर्न में तीसरे दिन ऐसी रहेगी पिच, क्या भारत बचा पाएगा फॉलोऑन? जानिए रिपोर्ट | AUS vs IND 4th Test Pitch Report and team india follow on scenario | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs IND 4th Test Pitch Report: मेलबर्न में तीसरे दिन ऐसी रहेगी पिच, क्या भारत बचा पाएगा फॉलोऑन? जानिए रिपोर्ट

AUS vs IND 4th Test: मेलबर्न में तीसरे दिन ऐसी रहेगी पिच, क्या भारत बचा पाएगा फॉलोऑन? जानिए रिपोर्टऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन मजबूत स्कोर बनाया है, वहीं भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं। क्रीज पर ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा पर जमे हुए हैं। भारत को फॉलोऑन टालने के लिए अभी भी 111 रन की दरकार है।

नई दिल्लीDec 27, 2024 / 07:15 pm

satyabrat tripathi

AUS vs IND: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन मजबूत स्कोर बनाया है, वहीं भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं। क्रीज पर ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा पर जमे हुए हैं।
पहली पारी में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने दूसरे के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी की। दोनों के बीच 78 गेंद में 43 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को पैट कमिंस ने 14.6वें केएल राहुल को बोल्ड कर तोड़ा।
यह भी पढ़ेंः IND vs AUS: रोहित शर्मा के खराब फॉर्म पर गावस्कर ने जताई चिंता, बढ़ती उम्र को लेकर दिया यह बयान

केएल राहुल 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली संग मिलकर पारी को संवारा। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 157 गेंद में 102 रन की पार्टनरशिप हुई। लेकिन 40.6वें ओवर में यशस्वी जायसवाल ( 82 रन) के रनआउट होने के बाद भारतीय पारी लडखड़ा गई। नतीजन, भारत ने दूसरे दिन के आखिरी कुछ ओवर में दो विकेट गंवा दिए। विराट कोहली 36 रन बनाकर आउट हुए जबकि आकाश दीप बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

पिच तेज गेंदबाजों की मददगार, भारत पर फॉलोऑन का खतरा

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की बात की जाए तो यहां की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल है। तीसरे दिन भी पिच से तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिनर्स को अतिरिक्त उछाल मिलने की संभावना है। जहां तक बल्लेबाजी की बात हैं तो अगर यहां बल्लेबाज पिच पर धैर्य दिखाते हुए समय बिताते हैं तो उनके लिए रन बनाना आसान होगा। बल्लेबाज यहां बड़ी पारिया खेल सकते हैं।
यह भी पढ़ें

INDW vs WIW ODI Series 2024: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ, वनडे सीरीज 3-0 से किया अपने नाम

फॉलोऑन टालने के लिए तीसरे दिन इस पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को धैर्य दिखाना होगा। भारतीय टीम को फॉलोऑन टालने के लिए अभी भी 111 रन की दरकार है। ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा तीसरे दिन का पहला सत्र बिना कोई विकेट गंवाए निकालने में कामयाब रहते हैं तो भारतीय बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो सकता है। इन दोनों के अलावा निचले क्रम में नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ही है।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs IND 4th Test Pitch Report: मेलबर्न में तीसरे दिन ऐसी रहेगी पिच, क्या भारत बचा पाएगा फॉलोऑन? जानिए रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो