इसी कड़ी में हाल ही में संन्यास लेने वाले दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी ‘एक्स’ पर लिखा, ”मुझे यकीन है कि मार्को जानसेन और रबाडा इस जीत के बाद बेहद खुश होंगे। इस तरह का टेस्ट देखना शानदार अनुभव है। इस तरह की जीत से टीम का आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ता है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। पाकिस्तान टीम और मोहम्मद अब्बास भी तारीफ के काबिल हैं।”
रविचंद्रन अश्विन के इस पोस्ट पर क्रिकेट फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए सेंचुरियन टेस्ट मैच की तारीफ कर रहे कई क्रिकेट फैंस का मानना है कि इस तरह के मैच से टेस्ट के प्रति लोगों की लोकप्रियता बनी रहती है।
पाकिस्तान के जबड़े से छीनी जीत
पाकिस्तान ने सेंचुरियन टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 148 रन का लक्ष्य दिया था। तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ( दूसरी पारी में 6 विकेट) की अगुआई में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के 99 के स्कोर पर 8 विकेट झटक लिए थे। ऐसे में पाकिस्तान की जीत तय लग रही थी, तभी कगिसो रबाडा और मार्को जानसेन ने मेहमान टीम के गेंदबाजों का बखूबी सामना करते हुए सूझबूझ भरी पारी खेली। दोनों ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 9वें विकेट के लिए 50 गेंद में 51 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान को जीत से दूर कर दिया। कगिसो रबाडा ( 31 रन, 26 गेंद) और मार्को जानसेन (16 रन, 24 गेंद) नाबाद रहे। अब दक्षिण अफ्रीका दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान से 1-0 से आगे हैं। WTC फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की जगह पक्की
दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में पहले टेस्ट में पाकिस्तान पर 2 विकेट से रोमांचक जीत के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतने के बाद प्रोटियाज पहले ही WTC स्टैंडिंग में शीर्ष पर थे। मौजूदा WTC साइकल में 11 टेस्ट खेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने 7 जीत और 66.67 अंक प्रतिशत हासिल किए हैं।