scriptSA vs PAK: इन दोनों खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के जबड़े से छीनी जीत, रविचंद्रन अश्विन ने की कुछ यूं की तारीफ | ravichandran ashwin praise marco jansen and kagiso-rabada after south africa beat Pakistan 1st test | Patrika News
क्रिकेट

SA vs PAK: इन दोनों खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के जबड़े से छीनी जीत, रविचंद्रन अश्विन ने की कुछ यूं की तारीफ

South Africa vs Pakistan: सेंचुरियन टेस्ट मैच पाकिस्तान पर दक्षिण अफ्रीका की जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन ने मार्को जानसेन और कगिसो रबाडा की जमकर तारीफ की है।

नई दिल्लीDec 29, 2024 / 07:45 pm

satyabrat tripathi

South Africa vs Pakistan: दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को सेंचुरियन में खेले गए रोमांच से भरे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान पर भले ही जीत हासिल की हो, लेकिन कगिसो रबाडा और मार्को जानसेन का जूझारूपन हरेक क्रिकेट प्रेमियों की जुबां पर छाया हुआ। सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस इन दोनों खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

संबंधित खबरें

इसी कड़ी में हाल ही में संन्यास लेने वाले दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी ‘एक्स’ पर लिखा, ”मुझे यकीन है कि मार्को जानसेन और रबाडा इस जीत के बाद बेहद खुश होंगे। इस तरह का टेस्ट देखना शानदार अनुभव है। इस तरह की जीत से टीम का आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ता है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। पाकिस्तान टीम और मोहम्मद अब्बास भी तारीफ के काबिल हैं।”
रविचंद्रन अश्विन के इस पोस्ट पर क्रिकेट फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए सेंचुरियन टेस्ट मैच की तारीफ कर रहे कई क्रिकेट फैंस का मानना है कि इस तरह के मैच से टेस्ट के प्रति लोगों की लोकप्रियता बनी रहती है।

पाकिस्तान के जबड़े से छीनी जीत

पाकिस्तान ने सेंचुरियन टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 148 रन का लक्ष्य दिया था। तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ( दूसरी पारी में 6 विकेट) की अगुआई में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के 99 के स्कोर पर 8 विकेट झटक लिए थे। ऐसे में पाकिस्तान की जीत तय लग रही थी, तभी कगिसो रबाडा और मार्को जानसेन ने मेहमान टीम के गेंदबाजों का बखूबी सामना करते हुए सूझबूझ भरी पारी खेली। दोनों ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 9वें विकेट के लिए 50 गेंद में 51 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान को जीत से दूर कर दिया। कगिसो रबाडा ( 31 रन, 26 गेंद) और मार्को जानसेन (16 रन, 24 गेंद) नाबाद रहे। अब दक्षिण अफ्रीका दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान से 1-0 से आगे हैं।
यह भी पढ़ें

AUS vs IND 4th Test: क्या टीम इंडिया को हार से बचा पाएगी बारिश? जानिए 5वें दिन कैसा रहेगा मौसम

WTC फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की जगह पक्की

दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में पहले टेस्ट में पाकिस्तान पर 2 विकेट से रोमांचक जीत के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतने के बाद प्रोटियाज पहले ही WTC स्टैंडिंग में शीर्ष पर थे। मौजूदा WTC साइकल में 11 टेस्ट खेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने 7 जीत और 66.67 अंक प्रतिशत हासिल किए हैं।

#WorldTestChampionship2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / SA vs PAK: इन दोनों खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के जबड़े से छीनी जीत, रविचंद्रन अश्विन ने की कुछ यूं की तारीफ

ट्रेंडिंग वीडियो