scriptAUS vs IND 4th Test Probable Playing 11: मेलबर्न टेस्ट में बदल जाएगी भारतीय टीम? यहां देखें संभावित प्लेइंग 11 | aus vs ind 4th test probable playing 11 team india for melbourne test nitish kumar reddy may replced by sunder | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs IND 4th Test Probable Playing 11: मेलबर्न टेस्ट में बदल जाएगी भारतीय टीम? यहां देखें संभावित प्लेइंग 11

AUS vs IND 4th Test Probable Playing 11: मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेले जाने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के पहले मेजबान टीम ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। हालांकि भारत ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा नहीं की नहीं लेकिन एक बदलाव हो सकता है।

नई दिल्लीDec 25, 2024 / 04:55 pm

Vivek Kumar Singh

AUS vs IND 4th Team India Playing 11
AUS vs IND 4th Test Probable Playing 11: मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेले जाने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के पहले मेजबान टीम ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। हालांकि भारत ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा नहीं की नहीं लेकिन एक बदलाव हो सकता है। चौथे टेस्ट में भारतीय टीम जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। अब तक खेले गए 3 टेस्ट में से पर्थ टेस्ट को छोड़ दें तो भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आएं हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने तो सबसे ज्यादा निराश किया है। जिस बल्लेबाज ने इन दोनों टेस्ट में पिच पर डटकर कंगारुओं का थोड़ा सामना किया है, उसे ही प्लेइंग 11 से बाहर करने की खबर सामने आ रही है।

संबंधित खबरें

रोहित शर्मा ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल पर भरोसा जताया था। ऐसे में इन तीनों का खेलना लगभग तय नजर आ रहा है। हालांकि जिस भारतीय बल्लेबाज ने पिछले दोनों टेस्ट में थोड़ा बहुत कंगारुओं का डटकर सामना किया, उसे ही अब प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है। नीतीश कुमार रेड्डी ने एडिलेड और ब्रिस्बेन में अपनी शानदार बल्लेबाजी की झलक दिखाई थी और मुश्किल परिस्थितियों में कंगारुओं का सामना किया था लेकिन अब चौथे टेस्ट में उनकी जगह वॉशिंगटन सुदर को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs IND 4th Test Probable Playing 11: मेलबर्न टेस्ट में बदल जाएगी भारतीय टीम? यहां देखें संभावित प्लेइंग 11

ट्रेंडिंग वीडियो