scriptAUS vs SA Update: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मैच हुआ रद्द, दोनों टीमों को बांटने पड़े अंक | aus vs sa champions trophy 2025 australia vs south africa toss updates and playing 11 travis head jos buttler | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs SA Update: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मैच हुआ रद्द, दोनों टीमों को बांटने पड़े अंक

Australia vs South Africa: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप B में आज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने सामने होने वाली थीं लेकिन बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो पाया और मैच रद्द कर दिया गया।

भारतFeb 25, 2025 / 07:26 pm

Vivek Kumar Singh

AUS vs SA Weather Update
Champions Trophy 2025, AUS vs SA: बारिश के चलते दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया है। इस मैच के रद्द होने के चलते ग्रुप बी से सेमीफाइनल की दौड़ रोचक हो गई है। कल इसी ग्रुप से इंग्लैंड और अफगानिस्तान का मुकाबला खेला जाना है जो इस ग्रुप की स्थिति का फैसला करेगा। ग्रुप बी की अंक तालिका में दक्षिण अफ्रीका अभी भी शीर्ष पर बरकरार है। हालांकि ग्रुप बी अब पूरी तरह से खुल गया है और कोई भी टीम इस समय सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर नहीं हुई है।

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच रद्द होने के बाद कहा : ”हमें नहीं लगा था कि मैच रद्द हो जाएगा। अब समीकरण स्पष्ट है। अगर हम अंतिम मैच अफगानिस्तान के खिलाफ जीत गए तो सीधा सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे। अफगानिस्तान एक खतरनाक टीम है वो किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखती है।”
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने कहा : ”अब हम अगले मैच की ओर देख रहे हैं, हम अब तक अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं और आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान वाले मैच पर हमारी नजरें रहेंगी क्योंकि इससे अंक तालिका की तस्वीर और साफ हो जाएगी। हालांकि हम कल से इंग्लैंड के खिलाफ अपने मैच के लिए अभ्यास करना शुरू करेंगे।”

शाम 4.30 बजे तक का अपडेट

रावलपिंडी में बारिश जारी है और कवर्स मैदान पर लगे हुए हैं। हालिया मौसम को देखते हुए मैच होने की संभावना कम ही नजर आ रही है। हालांकि अगर शाम 7.32 बजे तक मैच शुरू नहीं हुआ तो इसे रद्द कर दिया जाएगा और दोनों टीमों को एक एक अंक मिल जाएंगे। उससे पहले बारिश रुक जाती है तो 20-20 ओवर का मुकाबला हो सकता है।

दोपहर 3:10 तक का अपडेट

रावलपिंडी में बारिश फिर से तेज हो गई है और मैदान को पूरा कवर कर दिया गया है। अब जैसे जैसे मैच शुरू होने में देरी होगी, ओवर कटने भी शुरू हो जाएंगे। कम से कम 20-20 ओवर का मैच करना होगा।

मैदान पर भरा पानी

रावलपिंडी में लगातार बारिश की वजह से मैदान पर पानी भर गया है। पानी निकालने के लिए सुपर शॉकर चलाए जा रहे हैं। हालांकि मौसम अभी भी खराब है और बारिश फिर से आने की संभावना है। धीरे धीरे जिस एरिया का पानी खत्म हो रहा है, वहां से कवर हटा दिया जा रहा है। हालांकि पिच पर अभी भी कवर्स लगे हुए हैं।
AUS vs SA Weather Update

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया

मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, आरोन हार्डी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क और तनवीर सांघा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया

रयान रिकल्टन (विकेटकीपर), टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, मार्को यानसन, वियान मुल्डर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स और कॉर्बिन बॉश।

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs SA Update: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मैच हुआ रद्द, दोनों टीमों को बांटने पड़े अंक

ट्रेंडिंग वीडियो