ग्रुप-बी के मुकाबले में दोनों टीमें एक-एक मैच खेले चुकी हैं, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड को जहां अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से हराया था, वहीं अफगानिस्तान को दक्षिण अफ्रीका से 107 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
ENG vs AFG ODI: हेड टू हेड रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच कुल 3 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने अफगानिस्तान से 2 मैच जीते हैं, जबकि उसे एक मुकाबले में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ दोनों वनडे अपनी सरजमीं पर जीते हैं जबकि उसे तटस्थ स्थान पर उसे शिकस्त मिली है। इन मुकाबलों में इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 66.66 रहा है, जबकि अफगानिस्तान का 33.33 फीसदी रहा है।
इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच पहला मैच 2015 विश्व कप में हुआ था। इंग्लैंड ने सिडनी में वह मैच 9 विकेट से जीता था। इसके चार साल बाद वनडे विश्व कप 2019 के दौरान दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने आई। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 150 रन की करारी शिकस्त दी थी।
तीसरी बार दोनों टीमों की भिड़ंत आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप 2023 में हुई, जिसमें अफगानिस्तान आखिरकार इंग्लैंड को हराने में सफल रहा। उस मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हराया था।
ENG vs AFG ODI: सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे में इंग्लैंड की ओर सबसे अधिक रन इयोन मोर्गन ने बनाए हैं। उन्होंने 2 वनडे की एक इनिंग में कुल 148 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ, अफगानिस्तान की ओर से कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने सर्वाधिक रन बनाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2 वनडे मैच में कुल 90 रन बनाए हैं।
वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे में इंग्लैंड की ओर सबसे अधिक विकेट आदिल राशिद के नाम हैं, जिन्होंने 2 मैच में सर्वाधिक 6 विकेट चटकाए हैं। उधर, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में अफगानिस्तान की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने का कारनामा गुलबदीन नायब के नाम है, जिन्होंने एक मैच में 3 विकेट झटके हैं।
दोनों स्क्वाड-
अफगानिस्तान- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट-कीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्ला उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, इकराम अलीखिल, नांगेयालिया खारोटे, नवीद जादरान। इंग्लैंड- फिल साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, जेमी ओवरटन, रेहान अहमद, साकिब महमूद, टॉम बैंटन, गस एटकिंसन।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
अफगानिस्तान- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब-उर-रहमान/नूर अहमद, फजलहक फारूकी।
इंंग्लैंड- फिल साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेट-कीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।