आवेश को किया गया बाहर
बता दें कि बीसीसीआई ने ये लिस्ट 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 के बीच तक के लिए जारी किया है। इस दौरान आवेश खान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए 2 टी20 मैच खेले। वह आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया गया है। आवेश खान ने आखिरी इंटरनेशनल मैच साउथ अफ्रीका में 10 नवंबर 2024 को खेला था। 2022 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले आवेश खान ने 25 मैचों में 27 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 8 वनडे मैच भी खेले हैं लेकिन 50 ओवर फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। राजस्थान के खिलाफ बरपाया था कहर
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आवेश खान ने आखिरी ओवर में 9 रन डिफेंड कर
लखनऊ सुपरजायंट्स को हारा हुआ मैच जिता दिया। उन्होंने आखिरी ओवर में राजस्थान के तीन प्रमुख बल्लेबाजों को आउट किया और विरोधी टीम के मुंह से जीत छीन ली। उन्होंने इस मैच में 3 विकेट हासिल किए। इस प्रदर्शन के बाद आवेश चर्चा का विषय बन गए। उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन बाद जब बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान होगा, तो उसमें उनका नाम शामिल नहीं होगा। आवेश खान ने इस सीजन अब तक खेले 7 मुकाबलों में 8 विकेट चटकाए हैं।