scriptBAN vs NZ: माइकल बरपाती की कहर बरपती गेंदबाजी, दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को मात्र 236 पर रोका | Bangladesh vs New Zealand, 6th Match 1st innings Highlights Michael Bracewell four wicket Champions Trophy, 2025 | Patrika News
क्रिकेट

BAN vs NZ: माइकल बरपाती की कहर बरपती गेंदबाजी, दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को मात्र 236 पर रोका

Champions Trophy 2025: कप्तान नजमुल हुसैन शांतो के अर्धशतक और जाकिर अली की 45 रन की पारी की मदद से बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य रखा है।

भारतFeb 24, 2025 / 08:57 pm

Siddharth Rai

Bangladesh vs New Zealand,1st innings Highlights: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का छठा मुक़ाबला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड ने स्पिनर माइकल ब्रेसवेल की कहर बरपती गेंदबाजी की मदद से बांग्लादेश को मात्र 236 रन पर रोक दिया है।

संबंधित खबरें

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश 50 ओवर में नौ विकेट पर 236 रन का स्कोर बनाने में सफल रहा। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टीम के लिए अर्धशतक लगाया। उन्होंने 110 गेंद पर 77 रनों की पारी खेली। उनके अलावा जाकिर अली ने 55 गेंद पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाए। अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। ब्रेसवेल ने 10 ओवर में 26 रन देकर चार विकेट लिए।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, लेकिन टीम की बल्लेबाजी खराब रही। बांग्लादेश का स्कोर एक समय 118 रन पर पांच विकेट था। हालांकि, शांतो ने एक छोर संभाले रखा। अंत में उनका साथ जाकिर ने दिया और टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
बांग्लादेश के लिए इन दोनों के अलावा तंजिद हसन ने 24, रिशाद हुसैन ने 26, मेहदी हसन मिराज ने 13, तस्कीन अहमद ने 10, तौहीद ह्रदोय ने 7, महमूदुल्लाह ने 4 और मुशफिकुर रहीम ने 2 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से ब्रेसवेल के अलावा विलियम ओ रुर्के ने दो विकेट लिए, जबकि मैट हेनरी और काइल जैमिसन को एक-एक विकेट मिला।

Hindi News / Sports / Cricket News / BAN vs NZ: माइकल बरपाती की कहर बरपती गेंदबाजी, दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को मात्र 236 पर रोका

ट्रेंडिंग वीडियो