scriptइंटरनेशनल क्रिकेट में 100 से ज्‍यादा मैच खेलने वाले इस हरफनमौला खिलाड़ी की वापसी, 2 साल पहले लगा था बैन | bangladeshi allrounder nasir hossain returns to competitive cricket after two year ban | Patrika News
क्रिकेट

इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 से ज्‍यादा मैच खेलने वाले इस हरफनमौला खिलाड़ी की वापसी, 2 साल पहले लगा था बैन

Nasir Hossain Returns: अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से मंजूरी के बाद बांग्‍लादेश के ऑलराउंडर नासिर हुसैन पर दो साल पहले भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन के लिए लगा प्रतिबंध हटा लिया गया है।

भारतApr 07, 2025 / 02:48 pm

lokesh verma

Nasir Hossain Returns: बांग्‍लादेश के ऑलराउंडर नासिर हुसैन को दो साल के प्रतिबंध के बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से मंजूरी मिलने पर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर ली है। 33 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी को आईसीसी के भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन के लिए सितंबर 2023 में छह महीने के निलंबन के साथ दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि अब हुसैन ने प्रतिबंध के सभी मानदंडों को पूरा कर लिया है और अपने क्रिकेट करियर को फिर से शुरू करने के पात्र हैं।

संबंधित खबरें

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने जारी किया बयान

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि प्रतिबंध की शर्तों के अनुसार, नासिर हुसैन ने अब अनिवार्य भ्रष्टाचार निरोधक सत्र को पूरा करने समेत सभी मानदंडों को पूरा कर लिया है।
नासिर का 7 अप्रैल 2025 से आधिकारिक क्रिकेट में फिर से वापसी का रास्‍ता साफ हो गया। नासिर ने ढाका प्रीमियर लीग के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है। उन्होंने शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गाजी ग्रुप क्रिकेटर्स के खिलाफ रूपगंज टाइगर्स के लिए खेला।
यह भी पढ़ें

सिराज ने की जहीर खान के रिकॉर्ड बराबरी, अगले मैच में तोड़ सकते हैं नेहरा का ये कीर्तिमान

नासिर हुसैन का अंतरराष्‍ट्रीय करियर

बता दें कि नासिर हुसैन ने 2011 से 2018 के बीच बांग्‍लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल 115 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। नासिर ने 19 टेस्‍ट की 32 पारियों में 34 के औसत से 1044 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 55 के औसत से 8 विकेट चटकाए हैं।
वहीं, 65 वनडे की 52 पारियों में 29.11 के औसत से 1281 रन और गेंदबाजी में 41.16 के औसत से 24 विकेट चटकाए हैं। जबकि उन्‍होंने 31 टी20i की 24 पारियों में 18.50 के औसत से 370 रन और गेंदबाजी में 37.42 के औसत से 7 विकेट अपने नाम किए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 से ज्‍यादा मैच खेलने वाले इस हरफनमौला खिलाड़ी की वापसी, 2 साल पहले लगा था बैन

ट्रेंडिंग वीडियो