ऑस्ट्रेलिया सबसे बड़ी दावेदार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मुकाबले में चोटों से जूझ रही ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की और इंग्लैंड सहित पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। आईसीसी इवेंट में इससे पहले 345 रन से ज्यादा चेज नहीं हुआ था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 352 रन के लक्ष्य को हासिल कर बड़ी जीत हासिल की। हालांकि दूसरा मुकाबला उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ बारिश की वजह से धुल गया, जिसकी वजह से उन्हें एक अंक से संतोष करना पड़ा। तीसरे मुकाबले में उनका सामना अब अफगानिस्तान से होगा, जिसने आईसीसी वर्ल्डकप 2023 में इनके पसीने छुड़ा दिए थे। हालांकि दोनों टीमों की हालिया फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया इस ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सबसे बड़ी दावेदार है।
शानदार फॉर्म में साउथ अफ्रीका
अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को शिकस्त देने वाली साउथ अफ्रीका दूसरा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। हालांकि पहले मुकाबले में उन्होंने इतनी बड़ी जीत हासिल की है कि वे अभी भी नंबर वन पर हैं। उन्हें आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में इंग्लैंड का सामना करना है और अगर इंग्लैंड से वे जीत जाते हैं तो वे सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे। हालांकि इंग्लैंड को हराना आसान नहीं होगा। यह टीम ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद वापसी के लिए बेकरार है और बचे हुए मौके को पूरा फायदा उठाना चाहेगी। इंग्लैंड और अफगानिस्तान का हाल बेहाल
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में उम्मीद भी नहीं की होगी कि 351 रन बनाने के बाद उन्हें हार झेलनी पड़ेगी। हालांकि अब आलम ये है कि इंग्लैंड की टीम बिना अंक के साथ ग्रुप में तीसरे स्थान पर है और
आज उनका सामना अफगानिस्तान से है। दोनों टीमों को अपनी पहली जीत का इंताजार है और जो भी टीम यहां जीतेगी उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बनी रहेंगी और जो हार जाएगी उसका सफर समाप्त हो जाएगा।