अंक तालिका में कौन सी टीम कहां?
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 107 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी। इसलिए प्वाइंट टेबल में उसका नेट रन रेट 2.14 है, जबकि ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट 0.475 है। इस मैच में हारने वाली टीम के पास जीतकर नॉकआउट में क्वालीफाई करने का एक मौका और होगा। ग्रुप बी में इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। दोनों टीमों को खाता खोलना बाकी है। हालांकि इन टीमों के पास खेलने के लिए दो मैच बाकी हैं। दोनों ही टीमों को क्वालीफाई करने के लिए अपने दोनों ही मैच अच्छे अंतर से जीतने होंगे। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के हेड टू हेड वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 110 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से 55 मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 51 बार बाजी मारी। तीन मुकाबले टाई रहे और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका। पिछले साल यानी 2023 से अब तक दोनों टीमें सात बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने चार बार और ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार जीत दर्ज की है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होना था लेकिन बारिश की वजह से अब तक टॉस भी नहीं हो पाया है। ऐसे में अगर मैच रद्द हो जाता है तो साउथ अफ्रीका टीम की मुश्किलें बढ़ जाएगी।
रद्द हुआ मैच को किसे मिलेगा फायदा
ऑस्ट्रेलिया इस ग्रुप की तूसरी मजबूत टीम इंग्लैंड को हरा चुकी है तो साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराया है। यह मैच रद्द हुआ था तो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के 3-3 अंक हो जाएंगे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने के लिए अफगानिस्तान को हराना होगा तो साउथ अफ्रीका को अंतिम चार में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को हराना होगा, जो एक मजबूत टीम है। ऐसे में इस मैच के रद्द होने से साउथ अफ्रीकी की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। भारतीय फैंस इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध है।