ये पुरस्कार शिखर पाजी को समर्पित… LSG के जबड़े से आखिरी ओवर में जीत छीनने वाले आशुतोष ने बताया विस्फोटक पारी का राज
DC vs LSG Match Highlights: LSG के जबड़े से जीत छीनने वाले आशुतोष शर्मा ने अपना प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने गुरु शिखर धवन को समर्पित करते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास था कि अगर में आखिरी ओवर तक खेलूंगा तो कुछ भी हो सकता है।
DC vs LSG Match Highlights: आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला सोमवार को विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है। इस रोमाचंक मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। इसके जवाब में दिल्ली की टीम आशुतोष शर्मा की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी के दम पर आखिरी ओवर में 211 रन बनाते हुए बेहद रोमांचक जीत दर्ज की। हारे हुए मैच को जिताने पर प्लेयर ऑफ द मैच बने आशुतोष ने अपना पुरस्कार अपने गुरु शिखर धवन को समर्पित किया। साथ ही अपनी विस्फोटक पारी का राज भी बताया।
‘मुझे विश्वास था कि अगर मैं आखिरी ओवर तक खेलूंगा…’
मैच के हीरो रहे आशुतोष शर्मा ने अपनी पारी को लेकर कहा कि मैंने पिछले साल से सबक लिया। पिछले सीजन में कुछ मौकों पर मैं मैच खत्म करने से चूक गया था। पूरे साल मैंने इस पर ध्यान केंद्रित किया और इसके बारे में कल्पना की। मुझे विश्वास था कि अगर मैं आखिरी ओवर तक खेलूंगा तो कुछ भी हो सकता है। विपराज ने भी बहुत बढ़िया खेला। मैंने उनसे लगातार हिटिंग करने को कहा था। दबाव में भी वह बहुत शांत रहे। मैं ये पुरस्कार अपने गुरु शिखर पाजी को समर्पित करना चाहता हूं। आशुतोष ने इसके बाद शिखर धवन से भी वीडियो कॉल पर बात की। इसका वीडियो उन्होंने इंस्टा पर भी पोस्ट किया है।
बता दें कि लखनऊ के 210 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली का स्कोर एक समय 12.3 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 113 रन था। जहां से डीसी हारती नजर आ रही थी, लेकिन आशुतोष ने यहां से विपराज के साथ बाउंड्री की झड़ी लगा दी और तीन गेंद शेष रहते दिल्ली की झोली में जीत डाल दी। आशुतोष ने 31 गेंदों पर पांच चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली तो विपराज निगम ने 15 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाए।
दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने इस रोमांचक जीत पर कहा कि अब इसकी आदत डाल लो। ऐसा सिर्फ़ मेरी कप्तानी में ही होगा, चीज़ें थोड़ी ऊपर-नीचे होती रहेंगी। अब जब हम जीत चुके हैं तो लोग शिकायत नहीं करेंगे कि मैंने स्टब्स को क्यों मौका दिया। मुझे याद नहीं कि पिछली बार मैंने ऐसा कब देखा था। जिस तरह से उन्होंने पहले छह ओवर खेले, हमें लगा कि हमने शुरुआत में ही कुछ ज़्यादा ही रन दे दिए। हमने कुछ कैच भी छोड़े। ऐसा लग रहा था कि वे 240 रन बना सकते हैं, लेकिन हमने वापसी की। वहीं, आशुतोष और विपराज को लेकर अक्षर ने कहा कि हम जानते हैं कि उनमें कितनी क्षमता है।
Hindi News / Sports / Cricket News / ये पुरस्कार शिखर पाजी को समर्पित… LSG के जबड़े से आखिरी ओवर में जीत छीनने वाले आशुतोष ने बताया विस्फोटक पारी का राज