हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 190 रन बनाए। 191 रन के लक्ष्य को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 23 गेंद रहते ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स से पहला मैच गंवाने वाली लखनऊ ने 18वें सीजन में अपना खाता खोल लिया। इस मुकाबले में जहां शार्दुल ठाकुर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 34 रन देकर 4 विकेट हासिल किए तो निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 70 रन की पारी खेली। पूरन की ये पारी इतनी धमाकेदार रही कि लखनऊ ने 16.1 ओवर में ही 191 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया।
मैच के बाद पूरन ने हिंदी में दी चेतावनी
मैच के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स ने निकोलस पूरन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें वह दंबग स्टाइल में चेतावनी देते नजर आ रहे हैं। सलमान खान की फिल्म दबंग का एक फेमस डायलॉग बोलते हुए निकोलस पूरन कह रहे हैं,”हम तुम्हें इनते छक्के मारेंगे कि कन्फ्यूज हो जाओगे की बाउंड्री लाइन पर फील्डिर है या बॉल बॉय.” इस मुकाबले में मिचले मार्श ने भी 31 गेंदों में 52 रन बनाए तो आखिरी में अब्दुल समद ने 8 गेंदों में ताबड़तोड़ 22 रन की पारी खेली। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। टीम को तीसरे ओवर में ही लगातार दो झटके लगे जब शार्दुल ठाकुर ने पहले अभिषेक शर्मा (6) और फिर ईशान किशन (0) को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद ट्रेविस हेड और नीतीश रेड्डी ने तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की अहम साझेदारी की। हालांकि, ट्रेविस हेड अर्धशतक से चूक गए और 28 गेंदों में 47 रन बनाकर प्रिंस यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए।
नीतीश रेड्डी (32) को रवि बिश्नोई ने बोल्ड किया, जबकि विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने 17 गेंदों में 26 रन जोड़े। झांसी के अनिकेत वर्मा ने 13 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से तेजतर्रार 36 रन ठोके। अभिनव मनोहर (2) और मोहम्मद शमी (1) कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन कप्तान पैट कमिंस ने 4 गेंदों पर 3 छक्के लगाकर 18 रन बनाए। अंत में सिमरजीत सिंह तीन और हर्षल पटेल 12 रन पर नाबाद रहे। लखनऊ सुपर जायंट्स के शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट झटके और सबसे सफल गेंदबाज रहे।