हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और शार्दुल ठाकुर ने अपने दूसरे ही ओवर में दो झटके दिए। अभिषेक शर्मा को 6 और ईशान किशन को 0 पर पवेलियन भेज 300 रन बनाने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ट्रेविस हेड और और हेनरिक क्लासेन भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। आखिर में अनिकेत वर्मा और पैट कमिंस ने छक्कों की कुछ बारिश की जिससे हैदराबाद की टीम 190 तक पहुंच गई।
पूरन ने विस्फोटक पारी ने बनाया मैच
191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स को दूसरे ही ओवर में शुरुआती झटका लगा जब एडेन मारक्रम एक रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने। लेकिन मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की विस्फोटक बल्लेबाजी ने मैच बना दिया और बचा हुआ काम डेविड मिलर और अब्दुल समद ने कर दिया। मार्श और पूरन ने दूसरे विकेट के लिए मात्र 43 गेंदों में 119 रन की साझेदारी की। पूरन ने 26 गेंदों में 70 रन ठोक दिए, जबकि मिचेल मार्श ने 32 गेंदों में 71 रनों की धुआंधार पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की तूफानी पारियों की बदौलत लखनऊ ने 16.1 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने वाले शार्दुल ठाकुर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ठाकुर ने 4 ओवर में सिर्फ 34 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। ठाकुर की बदौलत ही हैदराबाद की टीम 200 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी। लेकिन इस शार्दुल को किसी भी टीम ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में भाव तक नहीं दिया था। अब वह दो मैचों में 6 विकेट हासिल कर चुके हैं और आईपीएल में 100 विकेट भी पूरे कर चुके हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी दो विकेट हासिल किए थे और अब वे पर्पल कैप की रेस में पहले स्थान पर आ गए हैं।
शार्दुल को कितने रुपए देगी LSG
आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनदेखी के बाद शार्दुल ठाकुर इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने का मन बना चुके थे। हालांकि जाहीर खान के एक कॉल ने उनकी किस्मत बदली। लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान के चोटिल होने के बाद शार्दुल को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया। ठाकुर ने ऑक्शन में अपना बेस प्राइज 2 करोड़ सेट किया था और उसी कीमत पर एलएसजी ने अपनी टीम के साथ जोड़ा। मतलब ये है कि अब लखनऊ शार्दुल को इस सीजन 2 करोड़ रुपए देगी।