scriptDC vs PBKS: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता, पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी के लिए किया आमंत्रित | DC vs PBKS IPL 2025 Delhi Capitals have won the toss against Punjab Kings and have opted to field | Patrika News
क्रिकेट

DC vs PBKS: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता, पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी के लिए किया आमंत्रित

IPL 2025 का 66वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है।

भारतMay 24, 2025 / 07:26 pm

satyabrat tripathi

Delhi Capitals

Delhi Capitals (Photo Credit: IANS)

DC vs PBKS: IPL 2025 का 66वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स टीम का नेतृत्व फॉफ डूप्लेसिस कर रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीता और पहले फील्डिंग का निर्णय लिया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम में करुण नायर, जबकि पंजाब किंग्स में स्टॉयनिस और इंंग्लिस की वापसी हुई है।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतने के बाद कहा, हम गेंदबाजी करेंगे। उनकी टीम आज अतिरिक्त बल्लेबाज़ के साथ खेल रही है। टूर्नामेंट से बाहर होना निराशाजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनकी टीम मोमेंटम हासिल नहीं कर पाई। पिछले मैच में उनकी टीम भी पहली पारी में 17 ओवर तक मैच में आगे थी, लेकिन उनकी टीम मोमेंटम को जारी नहीं रख पाई। दिल्ली कैपिटल्स में करुण नायर की वापसी हुई है।
यह भी पढ़ें

केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह को क्यों नहीं बनाया गया भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान? सामने आई यह वजह

वहीं, पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस ने कहा कि टीम में अच्छा माहौल है और हर खिलाड़ी अपना योगदान दे रहा है। शीर्ष दो में पहुंचने पर श्रेयस ने कहा कि वर्तमान में रहना जरूरी है और उनकी टीम मैच पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करेगी। पंजाब किंग्स में स्टॉयनिस और इंंग्लिस की वापसी हुई है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

पंजाब किंग्स- प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टॉयनिस, मार्को जेनसन, अजमतुल्लाह ओमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह।

इम्पैक्ट सब्सीट्यूट– प्रवीण दुबे, विजयकुमार, सुर्यांश शेडगे, काइल जेमिसन, जेवियर बार्टलेट।
दिल्ली कैपिटल्स– फाफ डूप्लेसी (कप्तान), करुण नायर, सदिकुल्लाह अटल, समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, आशुतोष शर्मा, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुस्तफिज़ुर रहमान, मुकेश कुमार।

इम्पैक्ट सब्सीट्यूट– केएल राहुल, मनवंत कुमार, त्रिपुर्णा विजय, अजय मंडल, दर्शन नालकंडे।

Hindi News / Sports / Cricket News / DC vs PBKS: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता, पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी के लिए किया आमंत्रित

ट्रेंडिंग वीडियो