scriptTeam India Squad: टीम इंडिया के सेलेक्शन पर पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल, शुभमन को लेकर कही ये बात | team india squad for england tour 2025 sanjay manjrekar said strange-selection-but-be-patient | Patrika News
क्रिकेट

Team India Squad: टीम इंडिया के सेलेक्शन पर पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल, शुभमन को लेकर कही ये बात

Team India के New Test Captain का ऐलान हो गया है। अजीत अगरकर की अगुवाई में 18 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है, जिसकी कमान शुभमन गिल को दी गई है।

भारतMay 24, 2025 / 08:47 pm

Vivek Kumar Singh

भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समीति (फोटो क्रेडिट-BCCI)
Team India Squad for England Test Series 2025: भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम को “अजीब” बताया है, लेकिन प्रशंसकों से धैर्य रखने का आग्रह किया है, क्योंकि शुभमन गिल लाल गेंद की कप्तानी संभाल रहे हैं, जिसे उन्होंने “बड़े बदलाव” के रूप में वर्णित किया है। भारत 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलेगा, जो रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के लंबे प्रारूप से संन्यास लेने के बाद एक नए युग की शुरुआत होगी। मांजरेकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “कुल मिलाकर टीम का चयन अजीब है। लेकिन भारत इंग्लैंड जाने से पहले कुछ भी खोने के लिए तैयार नहीं है। यह बदलाव की स्थिति में है, इसलिए हम केवल शुभकामनाएं दे सकते हैं और हां, निवेश पर रिटर्न के मामले में धैर्य रखें।”

संबंधित खबरें

25 वर्षीय गिल अब भारत के पांचवें सबसे युवा टेस्ट कप्तान बन गए हैं, जो मंसूर अली खान पटौदी, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और रवि शास्त्री की सूची में शामिल हो गए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में उनकी नेतृत्व क्षमता पहले ही देखने को मिल चुकी थी, जहां उन्होंने गुजरात टाइटन्स को प्लेऑफ में पहुंचाया है। हालांकि, टेस्ट कप्तान के तौर पर उनकी शुरुआत इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में होगी। गिल के साथ नई टीम में बाएं हाथ के होनहार खिलाड़ी साई सुदर्शन, वापसी करने वाले करुण नायर और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह शामिल हैं, जिन्हें पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने चोट के कारण तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति पर दुख जताते हुए चयन का स्वागत किया। “साई सुदर्शन, अर्शदीप सिंह, करुण नायर को अंतिम प्रारूप और चुनौतीपूर्ण इंग्लिश समर के लिए चुने जाने पर बहुत-बहुत बधाई।” हालांकि, उन्होंने चोटिल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति के बारे में भी सावधानी बरती, जिनका कौशल और अनुभव इंग्लिश परिस्थितियों में महत्वपूर्ण हो सकता था।

पठान ने बताय शमी की खलेगी कमी

पठान ने कहा, “शुभमन गिल को बधाई… लेकिन निश्चित रूप से भारत को उन परिस्थितियों में मोहम्मद शमी की सेवाओं की कमी खलेगी।” गिल को हरभजन सिंह जैसे पूर्व खिलाड़ियों और आईपीएल फ्रेंचाइजी से समर्थन मिला है, जिसमें उनकी अपनी गुजरात टाइटन्स भी शामिल है। हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, “शुभमन गिल को बधाई। इंग्लैंड में शुभकामनाएं।” आईपीएल फ्रेंचाइजी ने भी गिल की नई भूमिका का जश्न मनाया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ट्वीट किया: “शुभमन गिल और ऋषभ पंत को बधाई, अब आपके चमकने का समय है। आगे बढ़ो, अपनी विरासत बनाओ!” उनकी अपनी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स ने गर्व से पोस्ट किया, “एक नए टेस्ट युग का आरंभ! हमारा कप्तान, अब #टीमइंडिया का टेस्ट कप्तान!”

Hindi News / Sports / Cricket News / Team India Squad: टीम इंडिया के सेलेक्शन पर पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल, शुभमन को लेकर कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो