scriptDC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, दिल्ली की टीम में इस विस्फोटक बल्लेबाज की एंट्री | Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2025: Pat Cummins won the toss chose to bat Sameer Rizvi is out, KL Rahul in | Patrika News
क्रिकेट

DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, दिल्ली की टीम में इस विस्फोटक बल्लेबाज की एंट्री

DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने भी एक बदलाव किया है और समीर रिजवी की जगह केएल राहुल को मौका मिला है।

भारतMar 30, 2025 / 03:10 pm

Siddharth Rai

Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 10वां मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है। विशाखापट्टनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले आज रहे इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
सनराइजर्स ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। युवा खिलाड़ी जीशान अंसारी को मौका दिया है। दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने बताया कि वह भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, लेकिन वह इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे क्योंकि टॉस जीतना उनके हाथ में नहीं है।

 दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्सः जैक फ्रेजर मैकगर्ग, फाफ डुप्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार। 

सनराइजर्स हैदराबादः ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी। 

Hindi News / Sports / Cricket News / DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, दिल्ली की टीम में इस विस्फोटक बल्लेबाज की एंट्री

ट्रेंडिंग वीडियो