…तो दक्षिण अफ्रीकी टीम को फायदा मिलता
साउथ अफ्रीका पूर्व गेंदबाज फिलेंडर ने शमी का सपोर्ट कर ते हुए कहा कि यदि लार लगाने की अनुमति होती तो न्यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को फायदा मिलता। वनडे क्रिकेट में बल्लेबाज हावी होते जा रहे हैं, क्योंकि गेंदबाज लार पर प्रतिबंध के कारण रिवर्स स्विंग कराने में असमर्थ हैं।
गेंदबाजों के पास वापसी करने के लिए कुछ मौके होंगे
वहीं, न्यूजीलैंड के पूर्व पेसर टिम साउदी ने कहा कि वनडे और टी-20 क्रिकेट में बॉल शुरुआत में स्विंग होती है। ऐसे में जब गेंद पुरानी होती है तो गेंदबाजों के लिए मुश्किल हो जाती है। यदि लार लगाने की अनुमति मिलेगी तो गेंदबाजों के पास वापसी करने के लिए कुछ मौके होंगे। रिवर्स स्विंग के लिए लार क्यों जरूरी…
जब बॉल 20-25 ओवर पुरानी होती है, तब वह रिवर्स स्विंग के काबिल होती है। इसके लिए गेंदबाज की चमक एक तरफ से बरकरार रखने की जरूरत होती है और गेंदबाज लार के लिए जरिए ऐसा करते हैं। जब बॉल एक तरफ से पुरानी और खुरदुरी होगी और दूसरी तरफ से उसमें चमक होगी, तभी रिवर्स स्विंग हो सकती है।