scriptचैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, इस भारतीय खिलाड़ी को बताया ‘साइलेंट हीरो’ | Rohit Sharma made revelation after winning the Champions Trophy he called Shreyas Iyer a silent hero | Patrika News
क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, इस भारतीय खिलाड़ी को बताया ‘साइलेंट हीरो’

Rohit Sharma on Shreyas Iyer: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की ओर से सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले मध्‍यक्रम बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर को रोहित शर्मा ने टीम इंडिया का साइलेंट हीरो बताया है। रोहित ने कहा कि पूरे टूर्नामेंट में साइलेंट हीरो श्रेयस अय्यर को न भूलें, जो शानदार थे।

भारतMar 10, 2025 / 12:19 pm

lokesh verma

Rohit Sharma

Rohit Sharma

Rohit Sharma on Shreyas Iyer: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर इतिहास के सुनहरे अक्षरों में भारतीय टीम का नाम दर्ज कराने के बाद कप्‍तान रोहित शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है। उन्‍होंने पूरे टूर्नामेंट में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर की विशेष रूप से तारीफ करते हुए उन्‍हें टीम इंडिया का ‘साइलेंट हीरो’ बताया है। बता दें कि भारत ने रविवार को फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज करते हुए तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। इससे पहले भारत ने 2002 (श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता के रूप में) और 2013 में खिताब अपने नाम किया था।

साइलेंट हीरो श्रेयस अय्यर को न भूलें- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि अगर आप सभी खेलों को देखें तो पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ था। लक्ष्‍य केवल 230 रन था, लेकिन हम जानते थे कि विकेट थोड़ा धीमा था। हमें साझेदारी की जरूरत थी। बल्लेबाजों ने बड़ी साझेदारियां कीं। पूरे टूर्नामेंट में साइलेंट हीरो श्रेयस अय्यर को न भूलें, जो शानदार थे। वह हमारे लिए मध्य चरण में बहुत महत्वपूर्ण थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्‍होंने साथ में बल्लेबाजी करने वाले सभी बल्लेबाजों के साथ साझेदारी की।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए बनाए सबसे ज्‍यादा रन

अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 48 रन की महत्वपूर्ण पारी के बाद टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का समापन किया। पांच मैचों में 241 रन के साथ वह भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे और रचिन रवींद्र के बाद दूसरे नंबर पर रहे, जिन्होंने 263 रन बनाए।
यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर मालामाल हुए भारतीय खिलाड़ी, जानें किसको मिले कितने पैसे और कौन सा अवॉर्ड?

फाइनल में सुनिश्चित की भारत की जीत

फाइनल में अय्यर अर्धशतक बनाने से चूक गए, लेकिन उन्होंने अक्षर पटेल के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी करके भारत के 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में अहम भूमिका निभाई। दबाव में धैर्य दिखाते हुए अय्यर ने अक्षर के साथ एक स्थिर और महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिससे भारत की जीत सुनिश्चित की। 

‘जब मैं आउट हुआ तो…’

रोहित ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो आज जब मैं आउट हुआ तो हमने तीन विकेट खो दिए थे। उस समय हमें फिर से 50 से 70 रनों की साझेदारी की जरूरत थी, जैसी मेरे और श्रेयस के बीच हुई। इसलिए तब ऐसा प्रदर्शन होता है, जब आप परिस्थितियों को समझते हैं और जितनी जल्दी हो सके परिस्थितियों के अनुकूल ढल जाते हैं तो अच्छा लगता है। इसलिए यही कारण है कि मेरा काम जितना होना चाहिए था, उससे कम है।

Hindi News / Sports / Cricket News / चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, इस भारतीय खिलाड़ी को बताया ‘साइलेंट हीरो’

ट्रेंडिंग वीडियो