scriptफ्री में Ghibli Style इमेज बनाने के लिए फॉलो करें ये 5 स्टेप्स, खेल जगत में भी खूब ट्रेंड हो रहा घिबली स्टाइल | easy step to create ghibli style image by grok 3 chat gpt know step how to create ghibli style | Patrika News
क्रिकेट

फ्री में Ghibli Style इमेज बनाने के लिए फॉलो करें ये 5 स्टेप्स, खेल जगत में भी खूब ट्रेंड हो रहा घिबली स्टाइल

Ghibli Style Image के लिए लोग तरह तरह के ऐप और वेबसाइट खंगाल रहे हैं लेकिन हर जगह या तो सब्सक्रिप्शन चार्ज की डिमांड हो रही है या मनमुताबिक Ghibli Style का फोटो नहीं बन पा रहा है।

भारतMar 31, 2025 / 12:59 pm

Vivek Kumar Singh

How to Create Free Ghibli Studio Style Images
How To Create Ghibli Style Image: गुरुवार से सोशल मीडिया पर घिबली स्टाइल ट्रेंड करने लगा। जो नई टेक्नोलॉजी को समझने वाले लोग हैं, उन्हें तुरंत इसका इतिहास-भुगोल पता चल गया लेकिन कई लोगों के लिए आज भी ये टेढ़ी खीर साबित हो रही है। घिबली स्टाइल इमेज बनाना कुछ लोगों के लिए जितना आसान है, तो कुछ लोगों के लिए उतना ही मुश्किल है। अब तक कई क्रिकेटर्स और स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी इस ट्रेंड में शामिल हो चुके हैं। सचिन तेंदुलकर, मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपरजायंट्स और जमशेदपुर एफसी ने घिबली स्टुडियो स्टाइल फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की है। Chat GPT से वही लोग इमेज बना पा रहे हैं, जिनके पास प्रीमियम वर्जन है। ऐसे में सवाल ये है कि बिना पैसे खर्च किए आसानी के कैसे घिबली वाली फोटो बनाएं। उससे पहले चलिए घिबली के बारे में भी जान लेतें हैं।

संबंधित खबरें

क्या है Ghibli Style और कब बनी थी स्टुडियों

स्टूडियो घिबली एक जापानी एनीमेशन स्टूडियो है, जो अपनी कल्पनाशील और उच्च गुणवत्ता वाली फिल्मों के लिए मशहूर है। यह स्टूडियो हायाओ मियाज़ाकी (Hayao Miyazaki) और इसाओ ताकाहाता (Isao Takahata) द्वारा 1985 में स्थापित किया गया था और इसने कई बेहतरीन एनीमेशन फिल्में बनाई हैं, जैसे Spirited Away, My Neighbor Totoro, Princess Mononoke, और Howl’s Moving Castle। 2025 में यह अपनी 40वीं सालगिरह मना रहा है, जिसमें घिबली फेस्ट और नई परियोजनाएं शामिल हैं। मियाज़ाकी एक नई फिल्म पर काम कर रहे हैं।
फिलहाल Chat GPT से घिबली स्टुडियो स्टाइल फोटो जेनरेट किया जा रहा है लेकिन उसका सब्सक्रिप्शन चार्ज 20 डॉलर है, जो लगभग 1700 रुपए होते हैं। यानी मुफ्त में चैट जीपीटी के इस्तेमाल से आप फोटो क्रिएट नहीं कर पाएंगे। सब्सक्रिप्शन चार्ज की वजह से ही कई लोग इस ट्रेंड से दूर रह जाते हैं। लेकिन हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे बिना ChatGPT के पेड वर्जन के भी Ghibli-स्टाइल AI इमेज बना सकते हैं।

Grok 3 से बनाएं Ghibli Style की इमेज

ट्विटर को खरीदने के बाद Elon Musk ने कई नए फीचर्स से यूजर्स के अनुभव को बेहतरीन बनाने काम किया है। उनकी कंपनी xAI का Grok 3 चैटबॉट लोगों को बिना $20/महीने में Ghibli-स्टाइल इमेज बनाने की सुविधा दे रहा है। तो देर किस बात की, चलिए जानते हैं कैसे Grok 3 से बनाएं Ghibli-Studio Style की AI इमेज।

खेल जगत में धमाल मचा रहा घिबली

फॉलो करें ये स्टेप्स

  • सबसे पहले X पर जांए।
  • अपना उकाउंट ओपन करें।
  • फिर होम पेज पर जाएं और Grok 3 ऑप्शन खोजें।
  • फिर Grok पर क्लिक करें और चैटबॉट में कोई भी फोटो डालें, जिसकी आप Ghibli-Studio Style की AI इमेज बनाना चाहतें हैं।
  • फिर प्रोम्प्ट में लिखें- Please Re Create the Attached image in ghibli studio style.
  • ये लिखने के बाद एंटर दबाएं और कुछ देर इंतजार करें, Ghibli-Studio Style की AI इमेज तैयार हो जाएगी।
  • एक दिन में आप सिर्फ 3 फोटो ही क्रिएट कर पाएंगे। अगर इससे ज्यादा फोटो क्रिएट करना चाहते हैं तो आपको Grok 3 का प्रीमियम वर्जन लेना होगा।
ये भी पढ़ें: फिर लग गया हार्दिक पंड्या पर फाइन, इस बार IPL ने सुनाई ये सजा, जानें क्या थी गलती

Hindi News / Sports / Cricket News / फ्री में Ghibli Style इमेज बनाने के लिए फॉलो करें ये 5 स्टेप्स, खेल जगत में भी खूब ट्रेंड हो रहा घिबली स्टाइल

ट्रेंडिंग वीडियो