scriptभारतीय खिलाड़ी लगातार टपका रहे कैच, लीड्स में 7 कैच छोड़ने के बाद अब एजबेस्टन में भी गिराए इतने कैच, पढ़ें टीम इंड‍िया ने कहां क‍िया ब्लंडर? | ENG vs IND 2nd test 2025 day 3 highlights Siraj akash deep shine while fielders fumble krishna jadeja Sundar flop jamie smith harry brook Edgbaston Test | Patrika News
क्रिकेट

भारतीय खिलाड़ी लगातार टपका रहे कैच, लीड्स में 7 कैच छोड़ने के बाद अब एजबेस्टन में भी गिराए इतने कैच, पढ़ें टीम इंड‍िया ने कहां क‍िया ब्लंडर?

इंग्लैंड ने दूसरी पारी में एक समय 85 रन पर 5 विकेट गवां दिये थे। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज अपनी रणनीति से भटक गए और इंग्लिश बल्लेबाजों को लगातार शॉर्ट गेंद फेंकने लगे। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।

भारतJul 05, 2025 / 01:25 pm

Siddharth Rai

England vs India 2nd Test: भारत के लिए एजबेस्टन टेस्ट का तीसरा दिन बेहद उतार चढ़ाव वाला रहा। जहां एक तरह इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजी की जमकर कुटाई की। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सही समय पर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई। सिराज ने मुश्किल वक़्त पर छह विकेट चटकाते हुए इंग्लैंड को दूसरी पारी में मात्र 407 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई।

संबंधित खबरें

सिराज के अलावा तेज गेंदबाज आकाश दीप ने भी 4 विकेट अपने नाम किए, लेकिन अन्य गेंदबाजों का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा। एक समय इंग्लैंड ने 85 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों की शॉर्ट बॉल रणनीति उलटी पड़ गई। ब्रूक और स्मिथ ने दूसरे सेशन में 100+ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मैच का रुख बदल दिया।
इस दौरान प्रसिद्ध कृष्णा सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए। उन्होंने 13 ओवर में 72 रन लुटाए और उनका इकॉनमी रेट 5.53 रहा, जो टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से बहुत खराब है। उनका ओवरऑल टेस्ट इकॉनमी रेट 5.07 का है, जबकि बुमराह का वनडे इकॉनमी रेट 4.59 भी इससे बेहतर है। नीतीश रेड्डी ने 6 ओवर में 29 रन दिए लेकिन उन्हें भी कोई विकेट नहीं मिला।
स्पिन विभाग भी फीका रहा। रवींद्र जडेजा ने 17 ओवर में 70 रन दिए और एक भी विकेट नहीं ले सके। वॉशिंगटन सुंदर ने 14 ओवर में 73 रन दिए और वह भी असरहीन नजर आए।
फील्डिंग के मोर्चे पर भी भारत लीड्स टेस्ट की गलतियां दोहराता नजर आया। कई आसान कैच टपकाए गए। हैरी ब्रूक को 158 रनों की पारी के दौरान दो जीवनदान मिले। 36.2 ओवर में जब हैरी ब्रूक 64 रन पर थे तो जडेजा की गेंद पर कप्तान ग‍िल ने हैरी ब्रूक का कैच स्ल‍िप पर टपका दिया। गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पिच होकर स्पिन हुई, ब्रूक ने जोर से ड्राइव खेलने की कोशिश की, गेंद का किनारा लगकर स्लिप में खड़े शुभमन गिल की तरफ गई, लेकिन वह पीछे की ओर गिरते हुए थे और समय पर हाथ ऊपर नहीं कर पाए, गेंद उनके सिर से टकराई और पीछे की ओर चली गई
इसके अलावा -53.1 ओवर में नीतीश की गेंद पर जेमी स्मिथ का शॉट बल्ले का किनारा लेकर स्लिप की तरफ गया, लेकिन गेंद विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास से निकल गई। पंत ने डाइव लगाकर पकड़ने की कोशिश की, उंगलियों से गेंद छू भी गई, लेकिन कैच नहीं ले सके। ये बहुत मुश्किल मौका था, पंत खुद से नाराज दिखे।

मैच का हाल –

भारत ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में मात्र 407 रन पर ढेर कर दिया है। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे, इस आधार पर उन्हें 180 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भारत ने स्टंप्स तक एक विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 38 गेंदों में 28 और करुण नायर 18 गेंदों में सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को दूसरी पारी में पहला झटका जोश टंग ने दिया, जिन्होंने यशस्वी जायसवाल को 28 रन पर आउट किया। जायसवाल ने अपनी छोटी लेकिन आक्रामक पारी में 22 गेंदों में छह चौके लगाए और केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 51 रन की अहम साझेदारी निभाई।

Hindi News / Sports / Cricket News / भारतीय खिलाड़ी लगातार टपका रहे कैच, लीड्स में 7 कैच छोड़ने के बाद अब एजबेस्टन में भी गिराए इतने कैच, पढ़ें टीम इंड‍िया ने कहां क‍िया ब्लंडर?

ट्रेंडिंग वीडियो