दरअसल,
शुभमन गिल ने कप्तान के तौर पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी इनिंग में शतक ठोक यह उपलब्धि हांसिल की। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में के पहले दो मैच में ही उन्होंने 500 से अधिक रन बना लिए हैं। इस तरह उन्होंने बतौर कप्तान शुभमन गिल ने पहली टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 449 रन बनाए थे, जब उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी से कप्तानी संभाली थी।
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल ने कमाल का प्रदर्शन किया था। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में जहां 147 रन बनाए थे, वहीं दूसरी पारी में 8 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में दोहरा शतक (269 रन) ठोका था, दूसरी पारी में शतक (100*) लगाया।