scriptENG vs IND 3rd Test: इंग्लैंड की बढ़ी मुश्किलें, दूसरी पारी में इस खिलाड़ी के बल्लेबाजी करने पर संदेह | ENG vs IND 3rd Test: England's troubles increased, questions raised on this player's batting in the second innings, he had injured his finger on the third day | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs IND 3rd Test: इंग्लैंड की बढ़ी मुश्किलें, दूसरी पारी में इस खिलाड़ी के बल्लेबाजी करने पर संदेह

21 वर्षीय बशीर ने मौजूदा एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज में 59.44 की औसत से नौ विकेट लिए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का अहम विकेट भी लिया था।

भारतJul 13, 2025 / 05:37 pm

Vivek Kumar Singh

England head coach Brendon McCullum and captain Ben Stokes (Photo – ANI)

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा है कि ऑफ स्पिनर शोएब बशीर लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच की चौथी पारी में गेंदबाजी कर सकते हैं। बशीर इंग्लैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे या नहीं इस पर बोर्ड ने कोई स्पष्टता नहीं दी है। लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय पारी के 78वें ओवर में अपनी ही गेंद (ओवर की पांचवीं गेंद) पर रवींद्र जडेजा के एक शॉट को रोकते हुए बशीर के बाएं हाथ की छोटी उंगली में चोट लग गई। उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई। उन्हें राहत नहीं मिली और वह उपचार के लिए मैदान से बाहर चले गए। वह ओवर फिर जो रूट ने पूरा किया था।
रविवार को दिए बयान में ईसीबी ने कहा, “बशीर की इंजरी पर मेडिकल टीम नजर बनाए हुए है, उम्मीद है कि चौथी पारी में वह गेंदबाजी कर पाएंगे। एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले चौथे टेस्ट में उनकी भागीदारी का आकलन मैच के अंत में किया जाएगा।” 21 वर्षीय बशीर ने मौजूदा एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज में 59.44 की औसत से नौ विकेट लिए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का अहम विकेट भी लिया था। राहुल ने शतक लगाया था।
अगर बशीर 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए फिट नहीं होते हैं, तो इंग्लैंड के पास विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाजी के रूप में बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन, जैक लीच और लेग स्पिनर रेहान अहमद में से किसी एक को चुनने का विकल्प है।

इंग्लैंड के पास स्पिन ऑप्शन

जैकब बेथेल भी बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि उन्हें इंग्लैंड की टेस्ट टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा है। बेथेल की टीम में एंट्री ओपनर जैक क्रॉली की जगह कराई जा सकती है, जो अब तक मौजूदा सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs IND 3rd Test: इंग्लैंड की बढ़ी मुश्किलें, दूसरी पारी में इस खिलाड़ी के बल्लेबाजी करने पर संदेह

ट्रेंडिंग वीडियो